---विज्ञापन---

‘सलमान ने एक कॉक्रोच तक नहीं मारा’, Lawrence Bishnoi पर फूटा Salman Khan के पिता का गुस्सा

Salim Khan Lashes out on Lawrence Bishnoi: सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई को जमकर लताड़ लगाई है। उनका कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान का कोई संबंध नहीं है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 18, 2024 22:06
Share :
Salim Khan Lashes out on Lawrence Bishnoi Salman Khan’s father, Salim Khan, believes there is no connection between the killing of NCP leader Baba Siddique and the superstar. In an interview with ABP News, Salim discussed the family's perspective on the heightened security concerns surrounding Salman and the implications of Siddique’s assassination. Over the past year, Salman has faced escalating death threats from the gangster Lawrence Bishnoi's gang, a situation that has worsened recently. The murder of Baba Siddique has intensified these threats, further alarming those close to the actor. It’s worth noting that Siddique's killers have claimed affiliations with the Bishnoi gang. No connection between Salman Khan and Baba Siddique's murder During an interview with ABP News, when questioned about the reports suggesting that the NCP leader's murder was connected to his closeness with Salman Khan, the veteran screenwriter said that the family does not see any links between Salman and Baba Siddique's assassination. He also stated that they struggle to understand how such a connection could be drawn. The family believes that even if Lawrence Bishnoi is involved in Baba Siddique's murder, it is unrelated to Salman and stems from a separate issue, specifically a property dispute. Also read: Salman Khan Receives Fresh Threat: 'Pay Rs 5 Crore Or Meet A Fate Worse Than Baba Siddique's' In light of the threats, security around Salman’s residence has been significantly increased. The family is under considerable stress due to the restrictions on Salman’s movements. Salman Khan receives fresh threat Earlier today, the Mumbai traffic police received a threatening message demanding Rs 5 crore from Salman Khan, prompting the Crime Branch to initiate an investigation. According to PTI, a case has been registered at the Worli police station under the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) for threat and extortion after the city’s traffic control room received the message via its WhatsApp helpline. The threatening message received by the Mumbai Traffic Police warned, “Don't take it lightly. If Salman Khan wants to stay alive and end his enmity with Lawrence Bishnoi, he will need to pay Rs 5 crore. If the money is not given, Salman Khan's condition will be worse than Baba Siddique's.” Arbaaz Khan on the tense atmosphere in the family Salman Khan’s brother Arbaaz Khan recently spoke about the tense atmosphere within the family. “I wouldn't say we are all okay right now but we are trying to do what we can do the best. We are ensuring that everybody, along with the government and the police, is making sure that things go the way they should, and, he's (Salman) protected. Everyone is doing their best. We want to stay this way right now,” he told Zoom TV. Also read: When Salman Khan Shared He Trusts Shera With Everything, And Shera Declared He'd Take A Bullet For The Actor Baba Siddique, aged 66, was shot dead by three assailants in the Nirmal Nagar area of Mumbai, just outside his son Zeeshan Siddique's office. Despite being rushed to Lilavati Hospital, he was pronounced dead upon arrival. ] #Example for training the model "Example: [ { "Article output required:" "Bigg Boss OTT 3: जीत के बाद भी इस वजह से दुखी हैं सना मकबूल, अरमान-रणवीर की बजा दी बैंड Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul on Ranveer Shorey: बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद सना मकबूल के इंटरव्यू इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे हैं। सना मकबूल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी, अरमान मलिक को लेकर काफी कुछ कहा है जो इस वक्त सुर्खियां बटोर रहा है। क्या है पूरा मामला देखिए रिपोर्ट में। Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul on Ranveer Shorey: बिग बॉस ओटीटी 3 की सना मकबूल इस वक्त सातवे आसमान पर हैं। सना के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स तक सना हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच सना मकबूल का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने एक के बाद एक कई खुलासे किए हैं। रणवीर शौरी से लेकर एल्विश यादव तक सना मकबूल ने हर किसी पर बात की। क्या कुछ कहा सना ने देखिए इस रिपोर्ट में। सना मकबूल ने रणवीर की लगाई क्लास सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सना मकबूल ने अपने दिल की बात जाहिर की। सना ने रणवीर शौरी द्वारा उन्हें गटरछाप कहने पर कहा कि मैंने कभी अपनी तरफ से वो दायरा पार नहीं किया। आपने मुझे नागिन कहा मैंने हंसी खुशी ले लिया लेकिन फिर आपने कहा कि अपनी नागिन जैसी आंखें दूर रखो। फिर मैंने भी आपको मेंढक जैसी आंखें बोला। फिर उन्होंने मुझे गटरछाप बोला। इस पर मुझे गुस्सा आ गया। इसलिए मैंने भी उन्हें बहुत सारी बातें गुस्से में बोल दीं। आगे बात करते हुए सना ने कहा कि मैं बिग बॉस के घर में इज्जत से खेलने आई थी। जो मुझे इज्जत देगा मैं उसे इज्जत दूंगी लेकिन जो मेरे से अच्छे से बात नहीं करेगा वो मुझसे भी वैसा ही बर्ताव झेलेगा। सना ने तो यहां तक कह दिया कि वो कभी भी जिंदगी में दोबारा रणवीर शौरी को नहीं देखना चाहतीं। अरमान मलिक को सना ने कहा सांड इसके अलावा इस इंटरव्यू में सना ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक-एक शब्द में बयां भी किया। अरमान मलिक का नाम आते ही सना ने कहा कि वो सांड हैं। वहीं कृतिका मलिक के नाम पर सना ने कहा वो मंकी हैं। विशाल का नाम आते ही सना ने कहा वो दिल है। लवकेश के नाम पर सना ने जोर से कहा सिस्टम और शिवानी कुमारी को सना ने एक शब्द में कहा प्यारी। सना की जीत से बाकी कंटेस्टेंट्स हुए दुखी इसके अलावा इस इंटरव्यू में सना मकबूल ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मैं बहुत दुखी हुई ये देखकर कि मेरे जीतने के बाद किसी ने भी मेरे लिए तालियां नहीं बजाईं। सना ने कहा कि मेरे जो 4 दोस्त थे वो बस खुश नजर आए थे लेकिन उनके अलावा सभी के ही मुंह पर दिख रहा था कि वो खुश नहीं हैं। दरअसल सना से पूछा गया था कि आपकी जीत के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने कहा कि ज्यादा हल्ला नहीं मचा तो इस पर आप क्या कहेंगी। सना मकबूल ने कहा कि अब ये एल्विश ही बता सकते हैं कि वो किस हल्ले की बात कर रहे हैं। एक हल्ला ना मचना तो मुझे खुद भी अच्छा नहीं लगा था, जब स्टेज पर अनिल सर ने मेरा हाथ उठाया तो कोई भी वहां खुश नहीं हुआ। सना ने लवकेश-विशाल पर कही ये बात सना ने इस इंटरव्यू में कहा कि विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी हमेशा उनके दोस्त रहेंगे। बाहरी दुनिया में भी वो उनके साथ इतने ही मजे करेंगी जितना कि वो बिग बॉस के घर में कर रही थीं। सना मकबूल ने नैजी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नैजी ने ये गेम पूरे दिल से खेली इसलिए अगर वो भी जीतता तो मुझे बहुत खुशी होती क्योंकि वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है।" *Output* #Leverage the example to write the journalism article in the same writing style as in example in 500 words in Hindi for the text provided to you *MAke sure that output should not have lines taken from provided* *recreate the whole article*
Salim Khan Lashes out on Lawrence Bishnoi

Salim Khan Lashes out on Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पर इनदिनों खतरा मंडरा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जब से एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारा गया है तब से सलमान के फैंस चिंता में हैं। सलमान की सुरक्षा को भी पहले से कई ज्यादा पुख्ता कर दिया गया है। इसी बीच उनके लिए दुबई से बुलेट प्रूफ कार भी मंगवाए जाने की खबर है। इसी बीच इस पूरे मामले पर सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान सामने आया है। दरअसल सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई को लताड़ लगाई है।

‘बाबा सिद्दीकी के मर्डर से सलमान का संबंध नहीं’

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए ये साफ किया कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से कोई संबंध नहीं है। पिछले एक साल में सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जो हाल ही में और बढ़ गई हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या ने इन खतरों को और बढ़ा दिया है, जिससे अभिनेता के परिवार की चिंताएं बढ़ गई हैं।

---विज्ञापन---

‘सलमान ने एक कॉक्रोच को भी नहीं मारा’

सलमान खान इस समय कड़ी सुरक्षा में रह रहे हैं। उनके हर कदम पर पुलिस की नजर है, चाहे वो घर से बाहर निकलना हो या शूटिंग स्थल पर जाना। दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा सलमान को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। सलीम खान ने इस मामले में अपनी चिंता को जाहिर किया है। सलीम खान ने ये साफ किया कि सलमान ने कभी भी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है। उन्होंने कहा, ‘सलमान ने कभी एक कॉक्रोच को भी नहीं मारा। हम हिंसा में विश्वास नहीं करते।’

---विज्ञापन---

सलीम खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘लोग कहते हैं कि आप जमीन की तरफ देख कर चलते हैं, आप बहुत शरीफ आदमी हैं। मैं उन्हें बताता हूं कि ये सिर्फ शराफत की बात नहीं है। मुझे चिंता रहती है कि मेरे पैर के नीचे कोई कीड़ा न आ जाए।’

समाज सेवा की दिशा में काम कर रहे सलमान

सलीम खान ने इस बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि सलमान खान ने अपने ‘बीइंग ह्यूमन’ फाउंडेशन के जरिए कितने लोगों की मदद की है। कोविड-19 महामारी के दौरान, इस फाउंडेशन ने रोजाना सैकड़ों लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि हर दिन लगभग चार सौ लोग मदद के लिए आते थे, चाहे उन्हें ऑपरेशन कराना हो या कोई दूसरी मदद चाहिए हो।

लॉरेंस बिश्नोई पर फूटा गुस्सा

हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान से माफी की मांग की गई है कि वो जोधपुर के मंदिर में जाकर माफी मांगें। इसी को लेकर सलीम खान ने कहा कि सलमान किस चीज के लिए माफी मांगे जब उसने कुछ किया ही नहीं।

यह भी पढ़ें: धमकियों से बेपरवाह Salman Khan ने शुरू की शूटिंग, Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचकर ‘दबंग’ ने कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 18, 2024 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें