Salman Khan Starts Shooting Amid Threats: एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दिकी की मौत के बाद सेलेब्स की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कोई भी आते-जाते गोलियों से जिस तरह बैखौफ होकर एक के बाद नामी हस्तियों को अपना निशाना बना रहा है, ये वाकई खौफ पैदा करने वाली बात है। अब सलमान खान को भी लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन भाईजान इन सभी धमकियों से बेपरवाह अपनी शूटिंग शुरू कर चुके हैं। जी हां सलमान खान ने अपने रिएलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
बिग बॉस के सेट पर पहुंचे सलमान खान
सलमान खान हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं। जब से उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दिकी की हत्या हुई है तब से भाईजान के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता में पड़ गए हैं। सलमान खान से जिस तरह लगातार माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है, लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां आ रही हैं, उसे देखकर साफ है दबंग खान को लेकर दुश्मनों के इरादे नेक तो नहीं हैं। इसी बीच सलमान खान इन सभी धमकियों की परवाह ना करते हुए ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर पहुंच चुके हैं। जी हां सलमान ने वीकेंड का वार की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान खान इस हफ्ते भी कंटेस्टेंट्स की वाट लगाते हुए नजर आएंगे।
‘बिग बॉस तक’ ने दी एक्स पर जानकारी
इस बात की जानकारी ‘बिग बॉस तक’ के ऑफिशियल एक्स पेज पर दी गई है। वीकेंड का वार की शूटिंग शुरू करने के साथ-साथ पोस्ट में जानकारी दी गई है कि सलमान खान सेट पर पहुंच चुके हैं। इससे पहले ऐसी जानकारी मिल रही थी कि सलमान इस बार बिग बॉस के लिए शूट नहीं करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार बढ़ती चिंताओं की वजह से भाईजान के इस बार के वीकेंड का वार शूट ना करने की खबरें भी आ रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खुद सलमान खान ही इस हफ्ते भी शो की शूटिंग करेंगे जैसा कि वो पहली भी कर रहे थे।
#WeekendKaVaar shoot is about to start, and Salman Khan has arrived on set!
---विज्ञापन---What are your expectations for this Weekend Ka Vaar? Will Avinash get bashed for his actions, or will others get bashed while Avinash gets support from the Salman?#BiggBoss18
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 18, 2024
बिग बॉस 18 में नए-नए विवाद
इस बार का ‘बिग बॉस 18’ काफी रोचक और विवादास्पद होता दिख रहा है। कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक लड़ाई-झगड़े करते हुए दिख रहे हैं। एक तरफ जहां बीते एपिसोड में अविनाश मिश्रा के फेक एविक्शन ने सुर्खियां बटोरीं तो दूसरी तरफ चाहत पांडे और रजत दलाल के झगड़े ने भी खूब एंटरटेन किया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने बदला खेल, अब ये दो चलाएंगे जेल! अविनाश-आफरीन से छिनी पावर