---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 1 July: अनुुपमा की जान लेने की फिराक में माया, पागलपन में किया ये काम

Anupamaa Spoiler Alert 1 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ फैंस के लिए एक के बाद नए सरप्राइज लेकर आ रहा है। इन दिनों शाह परिवार से लेकर कपाड़िया मेंशन तक, सब अनुपमा की फेरवेल में व्यस्त है। अब देखना है कि अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले घर में क्या नया तूफान […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 1, 2023 14:09
Share :
Anupamaa Spoiler Alert, 1 July, Anupamaa, Anupamaa Spoiler Alert 1 July, Rupali Gnaguly, Gaurav Khanna, Anupamaa

Anupamaa Spoiler Alert 1 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ फैंस के लिए एक के बाद नए सरप्राइज लेकर आ रहा है। इन दिनों शाह परिवार से लेकर कपाड़िया मेंशन तक, सब अनुपमा की फेरवेल में व्यस्त है। अब देखना है कि अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले घर में क्या नया तूफान आने वाला है।

अनुपमा की होगी विदाई (Anupamaa Spoiler Alert 1 July)

बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि शाह परिवार में अनुपमा को हर कोई नम आंखों से विदा करता है। वहीं अंकुश भी छोटी अनु को समझाता है कि उसे अनुपमा को खुशी-खुशी विदा करना चाहिए। दूसरी ओर माया अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है और अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाती है जिसपर अनुज उसे एक थप्पड़ भी मारता है।

---विज्ञापन---

कपाड़िया मेंशन पहुंची अनुपमा

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा कपाड़िया मेंशन में कदम रखेगी, जिससे अनुज खुश हो जाएगा। वहीं छोटी अनु पर भी असर होगा और वह अपनी मां के पास दौड़ी-दौड़ी चली आएगी। छोटी अनु को खुश देख अनुपमा की खुशी भी सातवें आसमान पर होगी। इसके साथ ही माया को पता चल जाएगा कि अनुज भी अमेरिका जाने की फिराक में है। ऐसे में जब अनुज आरती की थाल लेकर आएगा तो माया उसे फेंक देगी। इसके साथ ही अनुज माया को ‘बद्दुआ’, ‘सबसे बड़ी भूल’ भी कहेगा। मगर माया अब एक नहीं सुनेगी और अनुपमा पर लांछन लगाएगी।

https://www.instagram.com/reel/CuJMPM6g8mW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

---विज्ञापन---

अनुपमा को मारने की फिराक में माया

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि माया अनुपमा को मारने की फिराक में है। बीच रास्ते में माया उसे मारने की कोशिश करेगी। वह तेज रफ्तार कार से अनुपमा का एक्सीडेंट करने की कोशिश करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कहानी आगे क्या मोड़ लेती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 01, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें