---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pushpa 2 Break Record: ‘पुष्पा 2’ की कमाई धड़ाम, रिकॉर्ड बनाने में फिर पीछे नहीं फिल्म

Pushpa 2 Break Record: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रफ्तार में अचानक से भारी कमी आई है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने अभी भी कई फिल्मों को पीछे छोड़ा हुआ है...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Dec 10, 2024 07:44
Pushpa 2

Pushpa 2 Break Record: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 the Rule) का लोगों को बहुत इंतजार था, और इसका नतीजा भी दिखा जब ओपनिंग डे पर कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं वीकेंड पर भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कमाई में कोई कमी नहीं आई। अब फिल्म का पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। जान लेते हैं कि पुष्पा के फायर में कितना दम दिखा और लेटेस्ट कमाई कैसी रही। साथ ही इसने कितने रिकॉर्ड बनाए।

पांचवें दिन कैसी रही पुष्पा 2 की कमाई

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 500 करोड़ी फिल्म पुष्पा 2 ने ऐसा धमाल मचाया हुआ है कि हर किसी की जुबान पर इस फिल्म का नाम है। हालांकि शुरुआत में तो मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की लेकिन अब 5वें दिन फिल्म की कमाई धप्प से नीचे आ गिरी। जी हां, फिल्म के बीते दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार, 64.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में आप देख सकते हैं कि फिल्म की कमाई में करीब 100 करोड़ की गिरावट आई है जो बहुत भारी हार जैसी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार मोहन बाबू ने बेटे और बहू के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, जानें क्या है पूरा मामला?

---विज्ञापन---

इन फिल्मों से अभी भी आगे

पुष्पा 2 की कमाई में बेशक 5वें दिन काफी गिरावट आई हो लेकिन अभी भी वाइल्ड फायर कर रही है। जी हां, फिल्म अभी भी कुछ सुपरहिट फिल्मों से पीछे ही है। जान लें कि पुष्पा 2 ने बंपर कमाई करने वाली ‘पठान’, ‘एनिमल’, ‘जवान’, ‘केजीएफ 2’ और  ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को अभी भी पीछे छोड़ा हुआ है।

इस फिल्म से अभी भी पीछे

लेकिन पुष्पा 2 के आगे एक ऐसी फिल्म खड़ी है जो उसे टक्कर दे रही है। वो है बाहुबली जिसकी कमाई को अभी क पुष्पा ब्रेक नहीं कर पाई है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में ये फिल्म भी पुष्पा के वाइल्ड फायर के आगे झुक सकती है।

रिलीज के पहले मंडे में किस फिल्म को मिले कितने नोट

‘बाहुबली 2’          :80.00 करोड़
‘पुष्पा 2’ पहले      : 64.1 करोड़
‘RRR’                 : 48.8 करोड़
‘केजीएफ: चैप्टर 2’ : 49.15 करोड़
‘एनिमल’               : 43.96 करोड़
‘जवान’               : 32.92 करोड़

यह भी पढ़ें: Salman-Shahrukh के बाद Pawan Kalyan को जान से मारने की धमकी

First published on: Dec 10, 2024 07:44 AM

संबंधित खबरें