Karanveer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस का 18वां सीजन करणवीर मेहरा ने जीत लिया है। उन्हें करणवीर मेहरा शो का टैग पहले ही दिया जा चुका था। अब उन्होंने शो भी जीत लिया है। वहीं टॉप 2 में आकर विवियन डीसेना को हार का सामना करना पड़ा है। वह शो के फर्स्ट रनर-अप बने। करण की बात करें तो उन्होंने दर्शकाें का सबसे ज्यादा वोट पाकर शो की शानदार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उनकी इस सफलता के पीछे 5 बड़ी खूबियां हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में…
गेम में दिखाई चालाकी
करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 में अपने सारे रंग दिखाए हैं। उनकी जर्नी को फेक कहना बिल्कुल गलत होगा। शो के दौरान जितने भी टास्क आए हों करण ने उसे पूरी ईमानदारी के साथ खेला है। जहां चतुर और चालाक बनना पड़ा वहां उन्होंने अपना ये रंग भी दिखाया है।
अपनों के लिए स्टैंड
करणवीर मेहरा ने सलमान खान के सामने कहा था कि वह असल जिंदगी में रिश्ते संभाल नहीं पाए इसलिए बिग बॉस 18 के रिश्तों को वह संभालने की कोशिश करते हैं। जहां बात अपनों की आई वहां करण ने हमेशा उनका स्टैंड लिया है। चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के लिए करण हमेशा खड़े रहते हैं।
#KaranveerMehra is the winner of #BiggBoss18 🎉#BiggBoss18Finale #BiggBoss18#SalmanKhan #BiggBoss @BB24x7_ pic.twitter.com/9lbSudUqXn
---विज्ञापन---— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 19, 2025
धोखा खाने के बाद भी दोस्ती
करण और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती बिग बॉस 18 का चर्चित मुद्दा रहा है। एक वक्त आया जब शिल्पा ने करण को नॉमिनेट किया। टाइम गाॅड टास्क के दौरान उन्हें दो बार धोखा दिया लेकिन करण ने पीठ पर चाकू खाने के बावजूद शिल्पा के साथ दोस्ती निभाई।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal के एविक्शन से भड़के फैंस, बताया मेकर्स का अनफेयर फैसला
महान होने का सर्टिफिकेट
करण पर कई बार आरोप लगे हैं कि वह घरवालों को सर्टिफिकेट देते हैं। वह महान होने का सर्टिफिकेट देकर नैरेटिव सेट करते हैं। लेकिन टास्क के दौरान करण को खुद को पीछे रख दूसरों को आगे रखते हुए भी देखा गया है। टिकट टू फिनाले टास्क इसका उदाहरण है, जब करण ने चुम दरांग के लिए खेला था।
अपनी बात को हमेशा रखा
टास्क के दौरान अगर किसी कंटेस्टेंट ने अपना 100 प्रतिशत दिया है, तो करण ने उसकी तारीफ हमेशा की है। भले ही वह दूसरे ग्रुप का क्यों ना हो। उनकी नजर में अगर कोई गलत है तो उसे कॉल आउट भी करण ने किया है। उनकी ये सारी खूबियां उन्हें शो का विनर बनाने के लिए काफी हो सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन खूबियों की बदौलत करण ने बिग बॉस का गेम हर बार पलटा है।