---विज्ञापन---

‘शेम ऑन यू’, IndiGo पर क्यों भड़के Comedian Kapil Sharma? तड़ातड़ ट्वीट कर लगाई फटकार

Kapil Sharma Lashes Out At IndiGo: कपिल शर्मा के कुछ ट्वीट्स इस वक्त खूब वायरल हो रहे हैं। उन्होंने 'इंडिगो' पर सरेआम गुस्सा निकाला है। उनके साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद कॉमेडियन आग बबूला हो गए। 

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 30, 2023 12:01
Share :
Kapil Sharma Lashes Out At IndiGo
Image Credit: Instagram

Kapil Sharma Lashes Out At IndiGo: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपने कंट्रोवर्सिअल ट्वीट की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। कॉमेडियन ने फिर से कुछ विवादित ट्वीट्स कर सुर्खियां बटोर ली हैं। लेकिन इस बार उन्होंने बिना पिए ही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। दरअसल, अब कपिल शर्मा का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर ‘इंडिगो’ को फटकार लगाई है। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कपिल को अचानक ‘इंडिगो’ पर इतना गुस्सा आ गया और उन्होंने इसे शेमलेस कह दिया ये भी जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘I Am Always Ready Sweetie…’, जंग के सवाल पर Indira Gandhi को Sam Bahadur ने दिया था यह जवाब

---विज्ञापन---

कपिल को इंडिगो पर आया गुस्सा

बता दें, हाल ही में कॉमेडियन IndiGo से ट्रेवल कर रहे थे और उन्हें काफी खराब एक्सपीरियंस से गुजरना पड़ा। कपिल ने इस दौरन क्या-क्या फेस किया ये बताते हुए उन्होंने ट्विटर (X) कर ‘इंडिगो’ कि पोल खोल दी है। सबसे पहले कपिल ने एक ट्ववीट कर लिखा, ‘डियर @IndiGo6E पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में? हमें रात 8 बजे तक उड़ान भरनी थी और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #indigo 6E 5149 #shameless।’

ट्वीट कर भड़के कपिल

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी पैसेंजर्स फ्लाइट से निकलते हुए नज़र आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए कपिल बोले, ‘अब वे सभी यात्रियों को विमान से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे विमान से भेजेंगे लेकिन फिर से हमें सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।’ इसके साथ ही उन्होंने इंडिगो को थंब डाउन दिखाया है। इससे साफ है कि कपिल उनसे काफी नाराज हैं और वो कभी दुबारा इंडिगो में ट्रेवल नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से फ्लॉप हुई ‘किसी का भाई किसी की जान’, खुद एक्टर ने बताई वजह

Whtasapp Channel Logo Template

बुजुर्ग पैसेंजर्स को हुई परेशानी

बता दे, मामला नहीं रुका नहीं बल्कि कपिल ने इसके बाद वो वीडियो भी अपलोड किया जब पैसेंजर्स इंडिगो के स्टाफ पर बुरी तरह भड़क रहे थे। सभी लोग इस दौरान काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं। खासकर बुज़ुर्गों को इस दौरान काफी तकलीफ हुई। ऐसे में कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘लोग आपकी वजह से पीड़ित हैं IndiGo6E झूठ, झूठ और झूठ। व्हील चेयर पर कुछ बुजुर्ग यात्री हैं, जिनकी हेल्थ कंडीशन खास अच्छी नहीं है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए इंडिगो।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 30, 2023 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें