Kapil Sharma Lashes Out At IndiGo: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपने कंट्रोवर्सिअल ट्वीट की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। कॉमेडियन ने फिर से कुछ विवादित ट्वीट्स कर सुर्खियां बटोर ली हैं। लेकिन इस बार उन्होंने बिना पिए ही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। दरअसल, अब कपिल शर्मा का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर ‘इंडिगो’ को फटकार लगाई है। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कपिल को अचानक ‘इंडिगो’ पर इतना गुस्सा आ गया और उन्होंने इसे शेमलेस कह दिया ये भी जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘I Am Always Ready Sweetie…’, जंग के सवाल पर Indira Gandhi को Sam Bahadur ने दिया था यह जवाब
Dear @IndiGo6E first you made us wait in the bus for 50 minz, and now your team is saying pilot is stuck in traffic, what ? Really ? we supposed to take off by 8 pm n it’s 9:20, still there is no pilot in cockpit, do you think these 180 passengers will fly in indigo again ? Never…
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023
कपिल को इंडिगो पर आया गुस्सा
बता दें, हाल ही में कॉमेडियन IndiGo से ट्रेवल कर रहे थे और उन्हें काफी खराब एक्सपीरियंस से गुजरना पड़ा। कपिल ने इस दौरन क्या-क्या फेस किया ये बताते हुए उन्होंने ट्विटर (X) कर ‘इंडिगो’ कि पोल खोल दी है। सबसे पहले कपिल ने एक ट्ववीट कर लिखा, ‘डियर @IndiGo6E पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में? हमें रात 8 बजे तक उड़ान भरनी थी और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #indigo 6E 5149 #shameless।’
Now they r de boarding all the passengers n saying we will send you in another aircraft but again we have to go back to terminal for security check 👏👏👏👏👏 #indigo👎 pic.twitter.com/NdqbG0xByt
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023
ट्वीट कर भड़के कपिल
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी पैसेंजर्स फ्लाइट से निकलते हुए नज़र आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए कपिल बोले, ‘अब वे सभी यात्रियों को विमान से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे विमान से भेजेंगे लेकिन फिर से हमें सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।’ इसके साथ ही उन्होंने इंडिगो को थंब डाउन दिखाया है। इससे साफ है कि कपिल उनसे काफी नाराज हैं और वो कभी दुबारा इंडिगो में ट्रेवल नहीं करेंगे।
People r suffering bcoz of you @IndiGo6E lying lying n lying, there r some old passengers on wheel chairs, not in a very good health condition. Shame on you #indigo 👎 pic.twitter.com/87OZGcUlPU
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से फ्लॉप हुई ‘किसी का भाई किसी की जान’, खुद एक्टर ने बताई वजह
बुजुर्ग पैसेंजर्स को हुई परेशानी
बता दे, मामला नहीं रुका नहीं बल्कि कपिल ने इसके बाद वो वीडियो भी अपलोड किया जब पैसेंजर्स इंडिगो के स्टाफ पर बुरी तरह भड़क रहे थे। सभी लोग इस दौरान काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं। खासकर बुज़ुर्गों को इस दौरान काफी तकलीफ हुई। ऐसे में कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘लोग आपकी वजह से पीड़ित हैं IndiGo6E झूठ, झूठ और झूठ। व्हील चेयर पर कुछ बुजुर्ग यात्री हैं, जिनकी हेल्थ कंडीशन खास अच्छी नहीं है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए इंडिगो।’