---विज्ञापन---

Imlie 19th October Written Update: इमली के लिए सोनाली से भिड़ा अगस्त्य, क्या इन दोनों की सच्चाई जान पाएंगे घर वाले

Imlie 19th October Written Update: एपिसोड की शुरुआत सोनाली को अगस्त्य पर डाउट होता है कि वो उसे हराने के लिए उससे शादी करेगा। अगस्त्य सोनाली से कहता है कि फूड स्टॉल चलाने में कोई शर्म नहीं है और इसका मतलब केवल ये है कि इमली मेहनती और खुले विचारों की है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 19, 2023 10:00
Share :
Imlie 19th October 2023 Written Update
Imlie 19th October 2023 Written Update

Imlie 19th October 2023 Written Update: आने वाले एपिसोड की शुरुआत अगस्त्य से होती है, जो इमली के लिए सोनाली से भिड़ता नजर आता है और उससे कहता है कि इमली न केवल स्वतंत्र है बल्कि वे एक अमीर परिवार से आती है। अगस्त्य आगे बताता है कि विदेश जाने से पहले वो इमली से मिला था और तभी से वो इमली को पसंद करता है। अगस्त्य बताता है कि विदेश जाने के बाद हम संपर्क में नहीं थे, लेकिन जब वो विदेश से लौटता है तो इमली सुपर शेफ प्रतियोगिता में भाग लेती है और जीत जाती है। इतना ही नहीं अगस्त्य सबके सामने इमली की एक कहानी बनाता है।

इमली अगस्त्य से कहती है कि सबके सामने उसके बारे में झूठ बोलना बंद करे, लेकिन अगस्त्य उसे अपनी शर्तों का पालन करने की बात याद दिलाता है। अम्मा जी सभी को आराम करने के लिए कहती हैं। सोनाली अभी भी अगस्त्य पर डाउट कर रही है। अगस्त्य इमली को कमरे में जाने के लिए कहता है। अम्मा जी अगस्त्य को इमली के साथ कमरे में जाने के लिए कहती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Highlights: बिग बॉस के घर में शुरू हुआ प्यार का रुमानी सफर! Ankita Lokhande बनीं लव गुरु

इमली से नाराज हुा अगस्त्य 

पल्लो आशु से इमली के बारे में जानने के लिए अस्पताल आती है। पल्लो आशु को जगा देती है। पल्लो आशु को इमली को बुलाने के लिए कहती है। इसके बाद इमली को एक कॉल आती है और वो गायब हो जाती है। अगस्त्य इमली को इधर-उधर खोजता है। इमली को आशु का फोन आता है और आशु इमली के लिए रो रहा है। इमली आशु से कहती है कि रोना बंद करो वो जल्द ही आशु के पास वापस आएगी और उसके पास ही रहेगी।

---विज्ञापन---

दूसरी ओर अम्मा जी कहती है कि ये ठाकुरजी का निर्णय है कि इमली हमारी बहू है। इसी बीच इमली एक गाना गाती है, जिसको हर कोई गाना सुनता है। अगस्त्य इमली को खोजना शुरू करता है और कोई ये नहीं जानता कि ये गाना कौन गा रहा है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 19, 2023 09:58 AM
संबंधित खबरें