Gadar 2: हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा रखा है और दर्शको को फिल्म बेहद पसंद भी आ रही है। फिल्म के लिए लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है और तारा सिंह का एक्शन फैंस को खूब भा रहा है।
सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है और अब तक फिल्म 10 रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए है और इसकी कमाई की रफ्तार बुलेट की स्पीड़ जैसे आज भी वैसी ही है। आज हम आपको फिल्म ‘गदर 2’ के 10 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं…
यह भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, 98 साल की उम्र में पिता ने दुनिया को कहा अलविदा
गदर 2 ने 10 दिन में तोड़े 10 रिकॉर्ड
1. सनी देओल की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन ‘गदर 2’ ऐसी फिल्म है जिसने पहले बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की ओपनिंग की है। ये सनी देओल की करियर की पहले दिन इतना ज्यादा कमाने वाली फिल्म पहली फिल्म है।
2. 15 अगस्त पर फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई
गदर 2 को 15 अगस्त के खास मौके पर रिलीज किया गया। इस फिल्म फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और 55 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया। बता दें कि सनी देओल की फिल्म ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने 15 अगस्त को इतना ज्यादा कलेक्शन किया है।
3. रिलीज के 6 दिन बाद ही पठान को छोड़ा पीछे
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, लेकिन गदर 2 ने पठान को भी पछाड़ दिया है। बताते चलें कि पठान ने अपनी रिलीज के 6 दिनों में 26 करोड़ कमाए थे, लेकिन गदर 2 ने अपनी रिलीज के छठे दिन 32 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।
4. 10वें दिन साउथ की फिल्म को चटाई धूल
सनी देओल की गदर 2 ने ‘बाहुबली 2’ को भी पछाड़ दिया है। ‘बाहुबली 2’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 34 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित आंकड़ो के हिसाब से 40 करोड़ का कारोबार किया है।
5. ‘सुल्तान’ के बेंचमार्क को ‘गदर 2’ की पठखनी
सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने अपने रिलीज के 5 दिनों तक लगातार 30 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन सनी देओल की गदर 2 ने लगातार 6 दिनों तक 30 करोड़ का कारोबार किया है।
6. ऋतिक रोशन की इस फिल्म से आगे निकली गदर 2
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने 317 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, लेकिन गदर 2 ने महज 9 दिनों में इसे पार कर लिया और 335 करोड़ से ज्यादा कमा लिए।
7. महज 5 दिनों में 200 के पार पहुंची गदर 2
5 दिनों बॉक्स ऑफिस पर 200 के आंकड़े को पार करने वाली गदर 2 दूसरे नंबर है। वहीं, पहले नंबर पर शाहरुख खान की पठान है, जिसने महज 4 दिनों में ही इसे पार कर लिया था।
8. इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनीं
इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म पठान रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, गदर 2 दूसरे बड़ी हिट रही, जिसने 10 दिनों में 377 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। देखने वाली बात होगी कि फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना होता है।
9. दूसरी सबसे सफल सीक्वल बनी फिल्म
सबसे सफल सीक्वल फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘बाहुबाली 2’ है, जिसके दूसरे पार्ट ने 510 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था। वहीं, अब इस लिस्ट में गदर 2 भी शामिल हो गई।
10. संजू को भी पछाड़ा
गदर 2 ने अपनी रिलीज के 10 दिन बाद ही 377 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, संजू का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 342 करोड़ है, इस लिहाज से गदर 2 संजू से भी आगे निकल आई है।