---विज्ञापन---

Elvish Yadav ने किस यूट्यूबर को दी कानूनी धमकी, बिग बॉस विनर की मां से जुड़ा कनेक्शन

Elvish Yadav Slam Slay Point: यूट्यूबर एल्विश यादव ने रोस्ट वीडियो में अपनी मां का इस्तेमाल किए जाने पर यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन को कानूनी धमकी दी है। साथ ही वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 14, 2024 12:54
Share :
elvish-yadav-vs-slay-point-legal-warning-bigg-boss-winner-mother-comment
Elvish Yadav. File Photo

Elvish Yadav Slam Slay Point: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन को कानूनी धमकी देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने दोनों यूट्यूबर्स के एक रोस्ट वीडियो पर टिप्पणी करते हुए इसे अपमानजनक बनाया है। एल्विश का कहना है कि उन्हें वीडियो में रोस्ट से कोई परेशानी नहीं थी लेकिन इसमें उनकी मां को शामिल किया गया है। उनकी मां को रोस्ट करना कोई मजाक की बात नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला…

एल्विश यादव ने दी धमकी

बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन के चैनल स्ले पॉइंट पर मौजूद रोस्ट वीडियो पर अपनी भड़ास निकाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो में एल्विश यादव को रोस्ट करने के साथ ही उनकी मां को भी शामिल किया गया है। अब एल्विश यादव ने इस वीडियो पर अपना गुस्सा निकालते हुए इसे अपमानजनक बताया।

---विज्ञापन---

एल्विश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे रोस्ट से कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन रोस्ट के लिए मेरी मां का यूज किया गया है, यह कोई मजाक नहीं है।’ यूट्यूबर ने आगे लिखा, ‘बोलते रहते हो ना कि एल्विश भाई, आप कुछ करते क्यों नहीं हो। कानूनी कानूनी खिलाता हूं बच्चों को  अब तो कानून भी सीख लिया है।’

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra को 2 दिन में दो बड़े झटके, बोले- मुझे ट्रॉफी नहीं चाहिए अब…

फैंस कर रहे एल्विश का सपोर्ट

दूसरे ट्वीट में एल्विश यादव ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘हाय स्ले पॉइंट मुझे उम्मीद है कि सब ठीक है और आगे सब ठीक रहेंगे।’ यूट्यूबर का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं एल्विश भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। उनके फैंस भी यूट्यूबर को सपोर्ट कर रहे हैं और स्ले पॉइंट की इस हरकत पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ट्रोलिंग में किसी के परिवार को शामिल करना बिल्कुल सही बात नहीं है।

वीडियो से हटाया कंट्रोवर्शियल हिस्सा

उधर, इस विवाद के बाद यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन ने अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो में बोले गए कंट्रोवर्शियल पार्ट को हटा दिया है। एल्विश यादव के रिएक्शन पर उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘ठी है, हमने वह हिस्सा हटा दिया है।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 14, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें