TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘ये बिग बॉस नहीं है’, पॉडकास्ट को बीच में छोड़ Bigg Boss की विनर ने किया वॉक आउट, पर्सनल सवाल पर पारा हुआ हाई

Divya Agarwa left Shardul Pandit Podcast in between: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' की विनर दिव्या अग्रवाल हाल ही में एक पॉडकास्ट कर रही थीं जिस दौरान एक सवाल पर एक्ट्रेस का पारा इतना हाई हो गया कि वो बीच में ही इंटरव्यू को छोड़कर चली गईं।

दिव्या अग्रवाल ने छोड़ा पॉडकास्ट
Divya Agarwa left Shardul Pandit Podcast in between: टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल इन दिनों सुर्खियों में आ गई हैं। दिव्या अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अब वो एक पॉडकास्ट के चलते खबरों का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल दिव्या हाल ही में शार्दुल पंडित के साथ पॉडकास्ट कर रही थीं कि एक सवाल पर वो इतनी ज्यादा भड़क गईं कि उन्होंने तुरंत वहां से वॉक आउट कर लिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

सुर्खियों में आया शार्दुलॉजी पॉडकास्ट

हाल ही में 'शार्दुलॉजी' यानी शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। दिव्या उस समय पॉडकास्ट से गुस्से में बाहर निकल गईं, जब शार्दुल ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा जिसे उन्होंने साफ तौर पर पूछने से मना किया था। दरअसल दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बयान दिए थे। अपूर्व पदगांवकर से हुईं उनकी शादी को लेकर मीडिया में कई अफवाहें उड़ीं, जिनमें तलाक  शामिल थीं। लेकिन दिव्या ने इस मामले पर साफ किया था कि उनकी शादीशुदा जिंकी अफवाहें भीदगी ठीक चल रही है और वो इसे लेकर बहुत खुश हैं।

दिव्या ने किया वॉक आउट

शार्दुल के पॉडकास्ट में दिव्या ने अपने जीवन के कुछ पहलुओं पर खुलकर बात की थी, लेकिन एक सवाल ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने पॉडकास्ट बीच में छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शार्दुल ने दिव्या से एक सवाल पूछा, जो उन्होंने पहले से ही कहा था कि वो इस विषय पर बात नहीं करना चाहतीं। जैसे ही शार्दुल ने ये सवाल पूछा, दिव्या को गुस्सा आ गया और वो तुरंत वहां से चली गईं। दिव्या ने शार्दुल से कहा, 'मैंने तुमसे कहा था कि तुम मुझसे ये सवाल नहीं पूछोगे।' शार्दुल चौंक गए और उन्होंने पूछा, 'क्या तुम असहज महसूस कर रही हो?' दिव्या ने तुरंत जवाब दिया, 'तुम्हारा दिमाग खराब है क्या?' इसके बाद साफ कहा कि, 'मैं तुम्हारी फैमिली जैसी हूं और तुम मुझसे ऐसा सवाल कर रहे हो, ये बिल्कुल गलत है।'

शार्दुल बोले- ये बिग बॉस नहीं है

दिव्या की इस बात पर शार्दुल ने तुरंत कहा कि ये बिग बॉस नहीं है, जिस पर दिव्या का पारा और भी हाई हो गया और उन्होंने कहा, 'अब तुम बहुत ज्यादा कर रहे हो। मैंने तुम्हें कहा था कि ये सवाल मत पूछो, लेकिन तुम फिर भी कर रहे हो।' इसके बाद दिव्या गुस्से में उठ खड़ी हुईं और पॉडकास्ट से वॉक आउट कर लिया। हालांकि ये घटना एक स्क्रिप्टेड नाटक था या फिर दिव्या असल में ही गुस्सा हो गईं, इस बारे में अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें: Salman Khan ने ऐश्वर्या राय के लिए सुनी खरी-खोटी, अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों के बीच किस्सा हो रहा वायरल


Topics:

---विज्ञापन---