---विज्ञापन---

Cuttputlli Teaser: Akshay Kumar की एक और फिल्म का टीजर आउट, फैन बोला- ‘यह आदमी कभी ब्रेक

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए खुशखबरी है। एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘कटपुतली’ (Cuttputlli Teaser) का टीजर जारी कर सरप्राइज दिया है। फिल्म का टीजर करते हुए अक्षय (Akshay Kumar upcoming movie Cuttputlli) ने बताया कि कल इसका ट्रेलर जारी होने जा रहा है। टीज़र देखकर मालूम पड़ रहा है कि […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 19, 2022 12:26
Share :

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए खुशखबरी है। एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘कटपुतली’ (Cuttputlli Teaser) का टीजर जारी कर सरप्राइज दिया है। फिल्म का टीजर करते हुए अक्षय (Akshay Kumar upcoming movie Cuttputlli) ने बताया कि कल इसका ट्रेलर जारी होने जा रहा है।

टीज़र देखकर मालूम पड़ रहा है कि वो फिल्म सीरियल किलर के शिकार के बारे में है। इस क्राइम थ्रिलर के टीजर की बात करें तो, इसमें अक्षय के कई स्टिल्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमें वो एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

टीजर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ एक मिशन पर हैं और इसी को पूरा करने के लिए वो एक अलग रणनीति अपनाते हैं। मेकर्स शनिवार को ‘कटपुतली’ के ट्रेलर को जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है और इस माइंड गेम में आप और मैं… सब #कटपुतली हैं। @DisneyPlusHS, 2 सितंबर को आ रहा है। ट्रेलर कल आउट होगा।”

बता दें, ये फिल्म जैकी भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसमें अक्षय को एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाया गया है। इससे पहले ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘सूर्यवंशी’ में पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके हैं।

---विज्ञापन---

वहीं फैंस अक्षय की इस टीजर को देखने के बाद दंग हैं कि उन्होंने इतने कम समय में एक और फिल्म पूरी कर ली है। एक्टर ने टीजर से पहले ‘कटपुतली’ से जुड़ा ना तो कोई अनाउंसमेंट किया था और ना ही कोई पोस्टर जारी किया। ऐसे में सीधा फिल्म का टीजर ड्रॉप करना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अक्षय की हालिया रिलीज फिल्मों की बात करें तो, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों को हाल के महीने में जारी किया गया था। इसे देखते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या यह आदमी कभी ब्रेक लेता है।”

अक्षय जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ ‘राम सेतु’ में दिखाई देंगे, जो 2022 की दिवाली के अवसर पर रिलीज होने वाली है। वहीं ‘कटपुतली’ की बात करें तो, ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर 2 सितंबर को स्ट्रीम होगी।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 19, 2022 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें