---विज्ञापन---

Ashneer Grover कौन? सलमान खान ने स्टेज पर सुधारी जिनकी टोन, Bigg Boss 18 की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री

Ashneer Grover In Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान आज वीकेंड का वार में अशनीर ग्रोवर की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि अशनीर घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ सकते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 16, 2024 07:21
Share :
Ashneer Grover
Ashneer Grover in Bigg Boss 18.

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है। फैंस भी इस शो में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। आज रात सलमान खान वीकेंड का वार को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अशनीर ग्रोवर बिग बॉस 18 में एंट्री लेते हुए नजर आए हैं। स्टेज पर सलमान खान के साथ उन्हें देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अशनीर बिग बॉस के तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं यह अशनीर ग्रोवर?

भारत-पे के रह चुके पूर्व सह-संस्थापक

अशनीर ग्रोवर भारतीय व्यवसायी के दिग्गजों में शामिल बड़ा नाम है, जो फिनटेक कंपनी भारत-पे के पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। वैसे तो दिल्ली के अशनीर को कम लोग ही जानते थे लेकिन रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद से वह काफी पॉपुलर हो गए। हालांकि पॉपुलैरिटी के साथ उनका नाम विवादों में भी खूब आया। एक बयान उन्होंने सलमान खान के लिए भी दिया था जिसके खिलाफ भाईजान ने अब उनकी क्लास लगाई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वीकेंड के वार से पहले सेफ हुआ नॉमिनेट कंटेस्टेंट, रजत ने बदली टाइमलाइन

सलमान खान के सामने बंद हुई बोलती

बता दें कि आज रात वीकेंड का वार में अशनीर ग्रोवर एंट्री लेंगे। इस दौरान सलमान खान उनके दोगलेपन पर सवाल उठाएंगे। फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान, अशनीर से कहते हैं, ‘आपने मेरे बारे में कहा है कि आपने मुझे इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया? सब फिगर्स आपने गलत दिए, यह दोगलापन क्या है?’

सलमान के इस सवाल का जवाब देते हुए अशनीर कहते हैं, ‘आपको जब हमने ब्रैंड एंबेसडर बनाया था, वो हमारा सबसे स्मार्ट फैसला था।’ इस पर सलमान ने कहा कि अभी जो आपकी टोन है, यह टोन उस वक्त नहीं थी। उस वक्त आपका एटीट्यूड ही बिल्कुल अलग था।’ यह सुनकर अशनीर ग्रोवर की बोलती बंद हो जाती है।

क्या वाइल्ड कार्ड बनकर आए अशनीर?

बता दें कि अशनीर ग्रोवर को बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में शामिल हो रहे हैं। हालांकि उनकी एंट्री को लेकर अभी तक मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का सेगमेंट ‘हाय दइया विद रवि भइया’ आया तो फैंस परेशान हो गए कि शायद वीकेंड का वार नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं है। सलमान खान आज रात घरवालों से मुखातिब होंगे। शो में गेस्ट बनकर विक्रांत मैसी और डॉली चायवाला भी आएंगे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 16, 2024 07:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें