---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 में सबसे बड़ा फेरबदल, इस कंटेस्टेंट ने बनाया Rajat Dalal को बाहर करने का प्लान!

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 में रजत दलाल के खिलाफ आखिर किसने एविक्शन का प्लान बनाया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 10, 2025 09:59
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब बस 1 हफ्ते का समय बचा है। 19 जनवरी को हमें इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। आखिर कौन सा कंटेस्टेंट शो की ट्रॉफी को अपने नाम करेगा, ये तो बाद में ही पता चल पाएगा। लेकिन उससे पहले वीकेंड का वार पर एक बड़ा एविक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा। हाल ही में मिड वीक एविक्शन के दौरान श्रुतिका अर्जुन घर से बाहर हो गईं। अब वीकेंड का वार पर एक और एविक्शन होगा। इसी बीच रजत दलाल के खिलाफ एक कंटेस्टेंट ने बड़ा प्लान बनाया है। क्या है वो प्लान, चलिए आपको बताते हैं।

रजत-चाहत में से कोई एक होगा एविक्ट

दरअसल रजत दलाल और चाहत पांडे में से अब एक एविक्शन देखने को मिलेगा। अब वो वोटों के आधार पर होगा या फिर कंटेस्टेंट्स के वोटों के आधार पर, ये फिलहाल मेकर्स के हाथ में है। जहां रजत को खुद और उनके फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं दिग्विजय की तरह ही उन्हें भी घर से बेघर कंटेस्टेंट्स के वोटों के आधार पर ना कर दिया जाए, वहीं अब करणवीर मेहरा ने इंटरनल वोटिंग के केस में रजत को एविक्ट करने का प्लान बना लिया है।

---विज्ञापन---

चुम को प्लान बताते हुए आए नजर

करणवीर मेहरा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चुम से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वो बातों ही बातों में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर इंटरनल वोटिंग हुई तो रजत दलाल को बाहर निकालना है। करणवीर की बात सुनकर चुम भी कहते हुए नजर आ रही हैं कि हां उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को भी यही बोला है।

रजत दलाल को लगा एविक्शन का डर

उधर रजत दलाल और विवियन डीसेना का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रजत विवियन से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। विवियन से रजत कह रहे हैं कि उन्हें डर लग रहा है कि कहीं दिग्विजय राठी की ही तरह उन्हें भी इंटरनल वोटिंग के जरिए बाहर ना निकाल दिया जाए।

यह भी पढ़ें: फिनाले से 10 दिन पहले बेघर हुईं Shrutika Arjun, टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना

First published on: Jan 10, 2025 07:36 AM

संबंधित खबरें