---विज्ञापन---

कौन है Jaswant Singh Gill? ‘Mission Raniganj’ में जिनका Akshay Kumar निभा रहे किरदार; लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है नाम

Akshay Kumar Movie Mission Raniganj: इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) के निर्देशन में बनी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसका हाल में दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसको खूब […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 30, 2023 10:29
Share :
Akshay Kumar Mission Raniganj
Akshay Kumar Mission Raniganj

Akshay Kumar Movie Mission Raniganj: इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) के निर्देशन में बनी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसका हाल में दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसको खूब पसंद किया गया था। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार दिवंगत सरदार जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) के किरदार में नजर आने वाले हैं।

कौन हैं जसवंत सिंह गिल? जिनका इस फिल्म से है खास कनेक्शन? दरअसल, बताया जाता है कि इस घटना से जसवंत सिंह गिल का खास कनेक्शन है। दिवंगत सरदार जसवन्त सिंह गिल वो हैं, जिन्होंने अपनी बहादुरी के साथ 69 लोगों की जान बचाई थी, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स ने नवाजा गया था।

---विज्ञापन---
Akshay Kumar Play Real-Life Hero Jaswant Singh Gill Role In Movie Misson Raniganj

Akshay Kumar Play Real-Life Hero Jaswant Singh Gill Role In Movie Misson Raniganj

यह भी पढ़ें: जब Naseeruddin Shah ने पहनी थी बिकिनी, देखकर लोग हो गए थे पागल; देखें PHOTO

कौन है सरदार Jaswant Singh Gill?

साल 1937 में अमृतसर के सथियाला में जन्में जसवंत सिंह ने महज 48 घंटों के अंदर ही 65 कोयला खनिकों की जान बचाई थी। दरअसल, फिल्म में जिस रानीगंज के कोयला खदान की कहानी दिखाई जा रही है उसमें पानी भर गया था, जिसमें 65 लोगों की जान खतरे में थी।

---विज्ञापन---

इसी बीच जसवंत सिंह ने समझदारी और सूझबूझ दिखाते हुए अपने कुछ साथियों की मदद से उन सभी को बचाया था। इतना ही नहीं उनकी इस बहादूरी के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था और साल 2019 में उनकी मृत्यु बो गई थी।

क्या फिल्म की कहानी?

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जो टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म की कहानी विपुल के रावल द्वारा लिखी गई है। फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल में साल 1989 के ‘रानीगंज कोलफील्ड्स’ में हादसे से जुड़ी है। इस हादसे में 65 लोगों की जान खतरे में थी, जिनकी जान बचाने में सरदार जसवन्त सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) का भी बड़ा रोल था।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 30, 2023 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें