---विज्ञापन---

जब Naseeruddin Shah ने पहनी थी बिकिनी, देखकर लोग हो गए थे पागल; देखें PHOTO

Naseeruddin Shah Wore Bikini: अपने लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर अपने बयानों की वजब से एक्टर को आलोचकों का समाना करना पड़ता है। हालांकि, उन्होंने अपने […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 30, 2023 09:57
Share :
Naseeruddin Shah
Naseeruddin Shah

Naseeruddin Shah Wore Bikini: अपने लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर अपने बयानों की वजब से एक्टर को आलोचकों का समाना करना पड़ता है। हालांकि, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिनको काफी याद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं  एक बाद एक्टर ने बिकिनी में भी ऐसा शॉर्ट दिया था कि उनको देखने के बाद लोग पागल हो गए थे। हम उनकी फिल्म ‘तहलका’ (Tahalka) के बारे में बात कर रहे हैं।

इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की पिछले महीने रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के निर्देशक अनील शर्मा (Anil Sharma) ने किया था। हाल में एक्टर उन दिनों को याद किया, जब फिल्म ‘तहलका’ में एक सीन के दौरान नसीरुद्दीन ने बिकिनी पहनी थी।

---विज्ञापन---
Naseeruddin Shah Wore Bikini in Movie 'Tahalka'

Naseeruddin Shah Wore Bikini in Movie ‘Tahalka’

यह भी पढ़ें: कौन है डॉ. बलराम भार्गव? The Vaccine War में जिनके किरदार में Nana Patekar ने फूंकी जान

Naseeruddin Shah ने ‘तहलका’ फिल्म में पहनी थी बिकिनी

फिल्म ‘तहलका’ में नसीरुद्दीन शाह के बिकिनी सीन को याद करते हुए फिल्म निर्देशक अनील शर्मा ने बताया कि ‘लोग आज भी उनसे पूछते हैं कि उन्होंने नसीरुद्दीन को बिकिनी पहनने के लिए कैसे मनाया?’

---विज्ञापन---

निर्देशक ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘जब उन्होंने नसीरुद्दीन से फिल्म के एक सीन में बिकिनी पहनने के लिए पूछा तो उन्होंने मुझसे कहा कि जब आप मुझे फटा हुआ कुर्ता पहना सकते हैं तो मैं कोई सवाल नहीं पूछा था, तो अब आप मुझे बिकिनी पहनने के लिए कहेंगे तो मैं ‘नहीं’ क्यों कहूंगा? मैं असल जिंदगी में इसे नहीं पहन रहा हूं। फिल्म के सीन के लिए पहन रहा हूं’।

Gadar 2 Director Anil Sharma on Naseeruddin Shah Wore Bikini

Gadar 2 Director Anil Sharma on Naseeruddin Shah Wore Bikini

Gadar 2 को नसीरुद्दीन ने बताया था ‘परेशान करने वाली’

बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने के बाद नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म को ‘परेशान करने वाली’ फिल्म बताया था, जिसके बाद निर्देशक अनील शर्मा ने उनसे ये अनुरोध किया था कि वो पहले इस फिल्म को देखें। ये एक मसाला फिल्म हैं, जिसको महज मनोरंजन के लिए बनाया गया है।

‘गदर 2’ (Gadar 2 Box Office Collection) के बारे में बात करें तो, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 684.75 करोड़ का कलेक्शन किया। साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 660 करोड़ रुपये का रहा। फिल्म (Gadar 2 OTT Release) 6 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने वाली है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 30, 2023 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें