मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपने बेहतरीन ह्यूमर और ऑनेस्ट पर्सनालिटी को लेकर जानी जाती हैं। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर नजर डालें तो आए दिन वो मजेदार वीडियोज के जरिए फैंस को एंटरटेन करती देखी जाती हैं। अब उन्होंने मशहूर डेली सोप ‘अनुपमा’ के एक डायलॉग पर वीडियो (Vidya Balan recreates Rupali ganguly’s dialogue) रीक्रिएट किया है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर अनुपमा के लोकप्रिय डायलॉग ‘आपको क्या’ (Aapko Kya) काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को पिछले दिनों अपने अक्सा गैंग के साथ इस संवाद पर वीडियो बनाते हुए देखा गया था। इसी कड़ी में में अब विद्या बालन ने भी अपने अंदाज में इस पर एक रील क्रिएट किया है।
अभी पढ़ें – KBC 14: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को दिया हाथ पकड़ने का चैलेंज, फिर हुआ ये हाल
अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लेते हुए उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो बाथरोब पहन बाथटब में बैठी देखी जा सकती हैं। बाथटब में बैठकर वो रुपाली गांगुली के डायलॉग को फर्राटे से बोल जाती हैं। बता दें, रुपाली गांगुली टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभाती हैं। शो में उनका ‘आपको क्या’ संवाद एक लोकप्रिय सोशल मीडिया ट्रेंड में बदल गया है।
बाथरोब पहन खाली बाथटब में बैठीं विद्या रुपाली के डायलॉग को दोहराते हुए कहती हैं, “मैं घूमूं-फिरूं, नाचूं गाऊं, हसूं खेलूं, बहार जाऊं, अकेली जाऊं, किसी और के साथ जाऊं, जहां जाऊं, जब जाऊं, जैसे भी जाऊं … आपको क्या? विद्या बालन ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “बोलो बोलो …।”
अभी पढ़ें – Charu Asopa के रिश्ते में हुआ सुधार!, पति राजीव सेन संग मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार
वीडियो ऑनलाइन शेयर करते ही छा गया और फैंस की ओर से कमेंट आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, “मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस मेरे दूसरे पसंदीदा एक्ट्रेस के डायलॉग पर परफॉर्म कर रही है।” जबकि कुछ लोगों का कहना है कि “@balanvidya ने वास्तविक अनुपमा से बेहतर किया।” जबकि एक शख्स ने तो वीडियो की ओर रुपाली का ध्यान खींचने के लिए उन्हें टैग भी किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विद्या को आखिरी बार एक मर्डर मिस्ट्री, ‘जलसा’ में एक पत्रकार के रूप में देखा गया था। उन्होंने अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई फिल्म में शेफाली शाह के साथ अभिनय किया। वर्तमान में उनके पास पाइपलाइन में दो और प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से एक का नाम ‘नीयत’ है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें