TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

MHT CET 5-year LLB Counselling 2023: राउंड 1 के लिए मेरिट लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MHT CET 5-year LLB Counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने एमएएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2023 के पहले दौर के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट llb5cap23.mahacet.org से श्रेणी-वार मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी मेरिट लिस्ट महाराष्ट्र राज्य ((MS), OMS, जम्मू और कश्मीर […]

MHT CET 5-year LLB Counselling 2023
MHT CET 5-year LLB Counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने एमएएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2023 के पहले दौर के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट llb5cap23.mahacet.org से श्रेणी-वार मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी मेरिट लिस्ट महाराष्ट्र राज्य ((MS), OMS, जम्मू और कश्मीर और अनिवासी भारतीय (NRI) श्रेणियों के आवेदकों के लिए जारी की गई है। शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवारों के पास अपने आवेदन को एडिट करने और आवश्यक फाइलें अपलोड करने के लिए 2 जुलाई तक का समय है। मेरिट लिस्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट चेक करने का सीधा लिंक

MHT CET 5-year LLB merit list 2023: ऐसे करें चेक

  • सीईटी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट llb5cap23.mahacet.org पर जाएं।
  • होमपेज पर मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी होगी।
  • मेरिट लिस्ट चेक करें।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।


Topics:

---विज्ञापन---