---विज्ञापन---

Sovereign Gold : आज से सरकार सस्ते बेचने जा रही है सोना, दाम जान कर हैरान हो जाएंगे आप

Sovereign Gold: सोने के दाम में लगातार तेजी के बीच सरकार आज से सस्ते दर पर सोना बेचने जा रही है। ऐसे अगर आप भी बाजार से सस्ते दर पर सोना खरीदाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है। आज से अगले पांच दिनों तक आपके पास बाजार से सस्ते […]

Edited By : Pankaj Mishra | Jun 19, 2023 06:31
Share :
RBI, SGB, Sovereign Gold Bond, Sovereign Gold Bond 2023, Sovereign Gold Bond Price, Sovereign Gold Bond Scheme

Sovereign Gold: सोने के दाम में लगातार तेजी के बीच सरकार आज से सस्ते दर पर सोना बेचने जा रही है। ऐसे अगर आप भी बाजार से सस्ते दर पर सोना खरीदाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है। आज से अगले पांच दिनों तक आपके पास बाजार से सस्ते रेट पर सोना खरीदने का बेहतरीन मौका है। दरअसल केंद्र सरकार आज से सस्ते रेट पर सोना बेचने जा रही है जो आज सोमवार यानी 19 जून 2023 से शुरू होकर  शुक्रवार 23 जून 2023 तक चलेगी।

दरअसल सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसजीबी (SGB) की दो किस्तें लाने का फैसला लिया है। साल 2023-24 सीरीज I के लिए सब्सक्रिप्शन की तारीख 19 से 23 जून 2023 है। वहीं, दूसरी सीरीज 11 से 15 सितंबर 2023 में आएगी।

अब 5,926 रुपये में खरीदें एक ग्राम गोल्ड

इसके तरह कोई ​भी निवेशक गोल्ड बॉण्ड (Sovereign Gold) को खरीद सकता है। इसके लिए इश्यू प्राइज 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। यानी इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 5,926 रुपये तय की गई है। ऑनलाइन पेमेंट करने पर 50 रुपये की छूट भी मिल रहा है। यानी आपको एक ग्राम सोने के लिए महज 5,876 रुपये देना पड़ेगा। ऐसे में आपके और निवेशकों के लिए सोना खरीदने का अच्छा मौका है।

अगर इसकी खरीदारी की बात की जाए तो निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं। बता दें स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है।

अगर इसमें अधिकतम निवेश की बात की जाए तो आप मैक्सिमम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट या फिर किसी संस्था की बात की जाए तो वह 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं।

आपको बता दें यह एक तरह का सरकारी बॉन्ड होता है। इस योजना को आरबीआई की ओर से जारी किया जाता है। सरकार ने इसे साल 2015 में शुरू किया था। इसको आप सोने के वजन के रूप में खरीद सकते हैं। अगर यह बॉन्ड 5 ग्राम का है तो आप समझ लीजिए कि इसकी कीमत 5 ग्राम गोल्ड के बराबर होगी।

और पढ़िए –   

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से जुड़ी बड़ी बातें

  • गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold) के भाव सब्सक्रिप्शन अवधि के पिछले हफ्ते के अंतिम तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन भाव के आधार पर तय किए जाते हैं। 999 शुद्धता वाले गोल्ड के भाव इंडियन बूलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) प्रकाशित करती है।
  • ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट करने पर निवेशकों कों 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
  • बॉन्डों की बिक्री स्माल फाइनेंस और पेमेंट बैंकों को छोड़कर शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, चुनिंदा डाकघरों, एनएसई और बीएसई के जरिए होगी।
  • निवेशकों को हर छह महीने पर 2.5 फीसदी की सालाना दर से निवेश के नॉमिनल वैल्यू पर ब्याज मिलेगा।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

First published on: Jun 19, 2023 06:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें