---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 17.5K के करीब बंद, रिलायंस टॉप गेनर

Share Market Closing: वैश्विक इक्विटी में सकारात्मक धारणा के कारण भारतीय सूचकांक आज सकारात्मक नोट पर खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,068.47 तक चढ़ा और 17,204.65 तक गिर गया। इस बीच, निफ्टी ने 17,381.60 के ऊपरी और 17,204.65 के निचले स्तर को छुआ। मार्केट बंद होने के वक्त शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,013.43 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 1, 2023 14:19
Share :
Share Market

Share Market Closing: वैश्विक इक्विटी में सकारात्मक धारणा के कारण भारतीय सूचकांक आज सकारात्मक नोट पर खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,068.47 तक चढ़ा और 17,204.65 तक गिर गया। इस बीच, निफ्टी ने 17,381.60 के ऊपरी और 17,204.65 के निचले स्तर को छुआ।

मार्केट बंद होने के वक्त शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,013.43 अंक ऊपर 58,991.52 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी50 279.05 अंक ऊपर 17,359.75 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में RIL रहा।

और पढ़िएकेंद्र ने दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं, खाद्य पदार्थों पर आयात शुल्क में दी छूट

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • रिलायंस: 4.19 फीसदी
  • नेस्लेइंड: 3.34 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: 3.16 फीसदी
  • इंफोसिस: 3.07 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: 2.86 फीसदी
  • टीसीएस: 2.10 फीसदी

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • सन फार्मा: -0.77 फीसदी
  • एशियन पेंट्स: -0.27 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: -0.24 फीसदी
  • टाइटन: -0.05 फीसदी

और पढ़िए Post Office FD Rates FY 2023-24: मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट दरों में बढ़ोतरी की

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • रिलायंस: 4.31 फीसदी
  • नेस्लेइंड: 3.29 फीसदी
  • इंफोसिस: 3.05 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: 3.04 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: 2.88 फीसदी
  • टीसीएस: 2.07 फीसदी

निफ्टी टॉप लूजर

  • अपोलो हॉस्पिटल: -1.30 फीसदी
  • सन फार्मा: -0.98 फीसदी
  • अडानी पोर्ट्स: -0.74 फीसदी
  • एशियन पेंट्स: -0.23 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: -0.18 फीसदी

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Mar 31, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें