---विज्ञापन---

PNB खाताधारक 31 मई तक निपटा लें एक काम, बंद हो सकता है अकाउंट

Alert For Punjab National Bank Account Holders: अगर आपका बैंक अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB में है तो 31 मई से पहले-पहले एक काम जरूर निपटा लें। ऐसा नहीं किया तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 12, 2024 14:20
Share :
Alert For Punjab National Bank Account Holders:
Alert For Punjab National Bank Account Holders:

Deadline For PNB Account Holders: पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB में अकाउंट रखने वाले कस्टमर्स के लिए मई का महीने बेहद खास है। कस्टमर्स को 31 मई तक एक काम जरूर करना होगा, नहीं उनका खाता बंद हो सकता है। हालांकि, कुछ अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि बैंक की तरफ से पिछले दिनों अलर्ट जारी किया गया था। इसमें बताया गया था कि जिन खाताधारकों का सेविंग अकाउंट तीन साल से सक्रिय नहीं है उसे महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा। ये ऐसे बचत खाते हैं जिनमें तीन साल से किसी भी तरह ला कोई ट्रांजेक्शन या लेन-देन नहीं हुआ है और इन अकाउंट में जमा पैसा भी जीरो है। इस तरह के इनएक्टिव खातों को बैंक द्वारा बंद कर दिया जाएगा और इसके लिए अलग से कोई नोटिस भी जारी नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

कैसे बंद होने से बच सकता है अकाउंट?

ऐसे में अगर आपने भी इस बैंक में अपने अकाउंट में पिछले तीन साल से कोई लेन-देन नहीं किया है या इसमें कोई पैसा जमा नहीं है तो सावधान हो जाएं। अगर 31 मई 2024 तक इस तरह के बैंक खाते की KYC पूरी करवा दी जाती है तो आपका अकाउंट बंद होने से बच सकता है।

कौन-कौन से अकाउंट नहीं किए जाएंगे बंद?

ध्यान रहे कि जो खाते डीमैट-लाकर्स से लिंक हैं या 25 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स के अकाउंट हैं, या PMJJBY, SSY, PMSBY, SPY के लिए खोले गए अकाउंट हैं तो उन्हें बंद नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

क्यों लिया गया फैसला?

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा इस तरह के अकाउंट के गलत यूज और किसी भी तरह के सेक्योरिटी रिस्क से बचने के लिए इन्हें बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है तो इसके लिए भी आप इससे जुड़े KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करके रिक्टिवेट करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: कितना सस्ता, कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें आज के रेट

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: May 12, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें