---विज्ञापन---

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: ट्रेन की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें? टाइमिंग और स्टॉपेज भी देखें

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलेगी और चार घंटे 45 मिनट में 314 किमी की दूरी तय करेगी। IRCTC ने कहा कि दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 29, 2023 13:29
Share :
train

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलेगी और चार घंटे 45 मिनट में 314 किमी की दूरी तय करेगी।

IRCTC ने कहा कि दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 29 मई 2023 से शुरू होगा और यात्रा के समय 4 घंटे 45 मिनट के साथ ट्रेन 302 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। आईआरसीटीसी ने कहा कि ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में चलेगी।

दिल्ली से देहरादून के लिए एसी चेयर कार के टिकट का किराया 1,065 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का टिकट लगभग 1,890 रुपये होगा।

क्या रहेगी टाइमिंग?

ट्रेन संख्या 22,457 नई दिल्ली से देहरादून के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से शाम 5:50 बजे चलकर रात 10:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं।

किराया देखें (AC Chair Car (CC))

  • आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून – 1065 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से हरिद्वार – 975 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से रुड़की – 905 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से सहारनपुर – 625 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरनगर – 525 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से मेरठ सिटी – 485 रुपये

किराया देखें (Executive Chair Car (EC))

  • आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून – 1890 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से हरिद्वार – 1705 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से रुड़की – 1565 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से सहारनपुर – 1195 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरनगर – 1005 रुपये
  • आनंद विहार टर्मिनल से मेरठ सिटी – 905 रुपये

स्टॉपेज और टाइमिंग

  • देहरादून से प्रस्थान: सुबह 7:00 बजे
  • हरिद्वार जंक्शन पर आगमन: सुबह 8:04 बजे
  • रुड़की आगमन: सुबह 8:49 बजे
  • सहारनपुर आगमन: सुबह 9:27 बजे
  • मुजफ्फरनगर आगमन: सुबह 10:07 बजे
  • मेरठ सिटी आगमन: सुबह 10:37 बजे
  • आनंद विहार टर्मिनल पर आगमन: सुबह 11:45 बजे

First published on: May 29, 2023 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें