---विज्ञापन---

ये है Audi की सस्ती कार, 241 kmph की टॉप स्पीड और एडवांस फीचर्स

Audi की इस हाई क्लास कार में 1984 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। यह कार फॉर व्हील ड्राइव के साथ आती है, कंपनी इसमें सड़क पर 241 kmph तक की टॉप स्पीड निकलने का दावा करती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 2, 2024 16:53
Share :
audi a4
audi a4

Audi A4 details in hindi: ऑडी अपनी गाड़ियों में लग्जरी फीचर्स और हाई क्लास लुक देती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक कार है Audi A4. कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले इस कार की कीमत कम है, यह कार शुरुआती कीमत 46.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार का टॉप मॉडल Audi A4 Technology 40 TFSI 54.58 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। वहीं, Audi Q8 1.23 करोड़ रुपये ऑन रोड पर अवेलेबल है।

 

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
Audi A4 
Car Specifications
Fuel Type Petrol
Engine 1984 cc
Power and Torque
202 bhp & 320 Nm
DriveTrain FWD
Acceleration 7.1 seconds
Top Speed 241 kmph

 

Audi A4 की इंजन पावर और स्पीड

Audi A4 में पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें 1984 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। कार में हाई पिकअप के लिए 202 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह फॉर व्हील ड्राइव कार है, जिससे सड़क पर चलते हुए इसके चारों पहिए हाई पावर जनरेट करते हैं। यह हाई स्पीड कार है, जो महज 7.1 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। कार सड़क पर 241 kmph तक की टॉप स्पीड आसानी से निकाल लेती है।

 

 

कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग

Audi A4 का बाजार में Mercedes-Benz C-Class, BMW 3 Series और Jaguar XE से मुकाबला होता है। इस हाई क्लास कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है। इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार अलॉय व्हील और बड़े टायर साइज के साथ आती है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

 

 

Audi A4 में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • इसमें नेविगेशन के साथ वर्चुअल कॉकपिट मिलता है, जो इसके ड्राइव एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।
  • कार में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
  • इस हाई टेक कार में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कार वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।
  • यह कार पार्क असिस्ट, कैमरा और एडजस्टेबल सीट के साथ आती है।
  • कार में इलेक्ट्रॉनिक लगेज कम्पार्टमेंट और बॉडी कलर बंपर दिए गए हैं।
  • इसमें बूट स्पेस को पैर से स्वाइप करके खोलेने का ऑप्शन मिलता है।

 

ये भी पढ़ें: Hybrid में आएंगी Maruti और Skoda की ये दमदार गाड़ियां, रनिंग कॉस्ट पड़ेगी कम

 

सी-क्लास में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री कैमरा

Audi A4 बाजार में Mercedes-Benz C-Class को टक्कर देती है। इस कार का बेस मॉडल 76.30 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसमें C200, C220d, और C300 AMG Line तीन वेरिएंट आते हैं। सी-क्लास में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। ये कार USB सपोर्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है।

 

Mercedes-Benz C-Class 
Car Specifications
Fuel Type Hybrid
Engine
1496 cc, 1993 cc & 1999 cc
Power and Torque
197 to 255 bhp & 300 to 440 Nm
DriveTrain RWD
Acceleration 6 to 7.3 seconds
Top Speed
245 to 250 kmph

 

ये भी पढ़ें: 11 लाख शुरुआती कीमत में आते हैं SUV के ये 2 ऑप्शन, हाई माइलेज और शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG आने से पहले पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आया बंपर डिस्काउंट, 24 की माइलेज

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 02, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें