---विज्ञापन---

Raja Alam


Senior Sub Editor

नमस्कार,
मैं मो राजा आलम, वर्तमान में News 24 हिंदी (B.A.G. Network) में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं. हिंदी पत्रकारिता में अपने अब तक के तीन वर्षों के अनुभव के दौरान मैंने एजुकेशन, करियर, वायरल, वर्ल्ड, नेशनल, टेक्नोलॉजी, धर्म, लाइफस्टाइल, हेल्थ सहित अनेक विषयों पर बारीकी से लेखन किया है.

मेरा मानना है कि "आप किसी भी विषय पर तभी सशक्त और संवेदनशील लेखन कर सकते हैं, जब आप उसे महसूस करें, उससे जुड़ें और उसकी जड़ों तक जाएं." यही सोच मुझे हर लेख के साथ एक नई ऊर्जा और दृष्टिकोण देती है.

पत्रकारिता की नींव मैंने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़ से रखी, जहाँ से मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद, हिंदी साहित्य में मेरी गहराई को और विस्तार मिला जब मैंने जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से हिंदी साहित्य में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की.

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत Zee Media के डिजिटल प्लेटफॉर्म India.Com हिंदी से ही की थी. हर रोज़ कुछ नया सीखना और पाठकों तक सही, रोचक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना मेरा मुख्य उद्देश्य है.

मेरे लेखन में आपको पत्रकारिता की गंभीरता के साथ-साथ पाठकों से जुड़ने वाली सरल भाषा और कंटेंट की विविधता दोनों मिलेंगे.

---विज्ञापन---



ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---