---विज्ञापन---

Tone Totke: भगवान शिव को प्रिय है आक का पौधा, इन उपायों से दूर होंगे सारे कष्ट

Tone Totke: प्राचीन भारतीय शास्त्रों में आंकडे अथवा आक के पौधे को तुलसी के समान ही शुभ माना गया है। इसे घरों में उगा कर पूजा भी की जाती है। कहा जाता है कि जिस भी घर में यह पौधा होता है, वहां पर साक्षात गणेशजी का वास हो जाता है। ज्योतिष में भी आक […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: May 26, 2023 15:48
Share :
Jyotish Tips, astrology, tone totke, dharma karma

Tone Totke: प्राचीन भारतीय शास्त्रों में आंकडे अथवा आक के पौधे को तुलसी के समान ही शुभ माना गया है। इसे घरों में उगा कर पूजा भी की जाती है। कहा जाता है कि जिस भी घर में यह पौधा होता है, वहां पर साक्षात गणेशजी का वास हो जाता है। ज्योतिष में भी आक के पौधे के कई उपाय बताए गए हैं। जानिए इन उपायों के बारे में

यह भी पढ़ें: झाड़ू के इन उपायों को करते ही घर में होने लगती है धनवर्षा, लेकिन ध्यान रखें ये सावधानियां

---विज्ञापन---

आक के पौधे के ये उपाय दूर करेंगे सारे कष्ट (Tone Totke)

  • सफेद आक के पौधे में गजानन गणपति का वास माना जाता है। यदि कोई पौधा 2-3 वर्षों से अधिक आयु का है तो उसकी जड़ में गणेशजी की आकृति बन जाती है। यदि आपके घर के आसपास भी कोई ऐसा आक का पौधा हो तो किसी शुभ मुहूर्त में उस पौधे की जड़ को खोदकर घर ले आएं। अब इसे घर के पूजास्थल में रखदें। यहां गणेशजी के समान मानकर उसकी पूजा करने से घर में लक्ष्मी और गणपति दोनों का स्थाई वास हो जाएगा।
  • कई बार घर में आकस्मिक संकट आ जाता है जिसे हम आसानी से नहीं सुलझा पाते। उस स्थिति में सोमवार से आरंभ करके प्रतिदिन आक के पुष्प शिवजी को चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में परिस्थितियां अनुकूल बनने लगती हैं। धीरे-धीरे आपकी समस्या भी पूरी तरह खत्म हो जाती है।
  • यदि घर में परिवार के सदस्यों में बहुत ज्यादा कलह रहता है तो रवि पुष्य नक्षत्र में आक के पौधे की जड़ ले आएं। उसी मुहूर्त में इस जड़ को लाल कपड़े में लपेट कर पूजा स्थान पर रख दें। इससे तुरंत घर में शांति हो जाएगी और साथ ही साथ सुख समृद्धि भी आएगी।

यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: इस एक फूल से पूजा करते ही पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं, जानिए क्या करना है

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: May 26, 2023 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें