---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: बुरी शक्तियां हैं या नहीं? भाप लेते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग!

अंक ज्योतिष शास्त्र की मदद से आज हम आपको उन तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर जन्मे लोगों की इंट्यूशन पॉवर बेहद स्ट्रांग होती है और आसानी से बुरी शक्तियों को भाप लेते हैं।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 2, 2025 13:37
Numerology
जानें क्या है ज्योतिष कारण?

ब्रह्मांड में विभिन्न शक्तियां मौजूद हैं। जहां कई शक्तियां सकारात्मक ऊर्जा का अहसास कराती हैं तो कुछ लोगों को नकारात्मकता की तरफ खींचती हैं। काला जादू और टोना-टोटका आदि क्रियाओं को बुरी शक्तियों से जोड़ा जाता है। ये शक्तियां मानव जीवन को प्रभावित करती हैं। इनके कारण व्यक्ति के अंदर भय, लालसा, क्रोध और तनाव आदि ऊर्जाएं सक्रिय होती हैं। हालांकि कुछ लोग आसानी से बुरी शक्तियों को भाप लेते हैं। कहीं न कहीं उन्हें अहसास हो जाता है कि ये व्यक्ति या ये जगह उनके लिए सही नहीं है।

आज हम आपको अंक ज्योतिष शास्त्र की मदद से उन तारीखों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर जन्मे लोगों की इंट्यूशन पॉवर बहुत स्ट्रांग होती है। ये लोग बुरी शक्तियों को पहले ही भाप लेते हैं। आइए जानते हैं वो तिथियां कौन-कौन सी हैं।

---विज्ञापन---

मूलांक 2

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है। मूलांक 2 के लोगों का स्वामी चंद्र ग्रह को माना जाता है। इन तारीखों पर जन्मे लोग भावनात्मक रूप से मजबूत होते हैं। इन लोगों की इंट्यूशन पॉवर बहुत स्ट्रांग होती है। ये आसानी से बुरी शक्तियों को भाप लेते हैं।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: चंद्र करेंगे इन 3 राशियों की लव स्टोरी को पूरा, तय हो सकता है रिश्ता!

---विज्ञापन---

मूलांक 4

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 है। मूलांक 4 का स्वामी राहु ग्रह को माना जाता है। राहु को अप्रत्याशित घटनाओं और भौतिक इच्छाओं का कारक माना जाता है। इन लोगों के ऊपर राहु की विशेष कृपा होती है, जिसके कारण इनकी इंट्यूशन पॉवर बेहद स्ट्रांग होती है। इन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं का अहसास कई बार पहले ही हो जाता है।

मूलांक 7

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख पर हुआ है, उनका मूलांक 7 है। मूलांक 7 का स्वामी केतु को माना जाता है, जो एक छाया ग्रह है। इसके अलावा केतु को रहस्य, आध्यात्मिकता और तंत्र-मंत्र का कारक भी माना जाता है। मूलांक 7 के लोग धार्मिक होते हैं, जिनकी तंत्र-मंत्र में अच्छी-खासी रुचि होती है।

इन लोगों की इंट्यूशन पॉवर जन्म से ही स्ट्रांग होती है। इन्हें फ्यूचर में होने वाली कई घटनाओं का अहसास पहले ही हो जाता है। इसके अलावा ये बुरी और अच्छी शक्तियों को भी आसानी से भाप लेते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 02, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें