मिथुन (Mithun Rashifal in Hindi)
मंगल ग्रह मिथुन राशि के बारहवें भाव में मार्गी होगा। ऐसे में हेल्थ सेक्टर और इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े लोगों के लिए शुभ रहेगा। मैरिड लाइफ में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए यही ठीक रहेगा कि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहें। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, अथवा दवाओं में अनावश्यक खर्च करना पड़ सकता है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में दर्शन कर उनकी पूजा करें।
मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 2023 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कर्क (Kark Rashifal in Hindi)
मंगल ग्रह कर्क राशि वालों के लिए दसवें घर का स्वामी ग्रह है। ऐसे में मार्गी मंगल उनके लिए कई खुशखबरियां लेकर आ रहा है। आर्थिक समस्याएं दूर होंगी, जॉब में प्रमोशन होगा, अच्छी नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त होगी। बजरंग बली को मूंग के लड्डू का भोग लगाएं।
कर्क राशि का वार्षिक राशिफल 2023 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सिंह (Singh Rashifal in Hindi)
मार्गी मंगल सिंह राशि के जीवन को आसान बनाएगा। उनके जीवन में अभी तक जो भी कठिनाईयां और समस्याएं आ रही थीं, सब दूर होंगी। पर्सनेलिटी में भी एक आकर्षण आएगा, लोग सहज ही आपसे प्रभावित होने लगेंगे। पैरेंट्स के साथ संबंध मधुर बनेंगे। रियल एस्टेट और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अच्छा बीतेगा। बुरे ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए दाएं हाथ में तांबे का कड़ा पहनें।
सिंह राशि का वार्षिक राशिफल 2023 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अन्य राशियों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।