Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bal Gopal Puja: मार्गशीर्ष माह में करें लड्डूगोपाल की पूजा, दूर होंगे सब संकट

Bal Gopal Puja: हिंदू पंचांग का नवां माह मार्गशीर्ष शुरू हो चुका है। इस माह को भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय माह बताया गया है। यही कारण है कि इस माह में भगवान विष्णु एवं कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के धार्मिक कर्मकांड व पूजा-पाठ इत्यादि किए जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार […]

Bal Gopal Puja: हिंदू पंचांग का नवां माह मार्गशीर्ष शुरू हो चुका है। इस माह को भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय माह बताया गया है। यही कारण है कि इस माह में भगवान विष्णु एवं कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के धार्मिक कर्मकांड व पूजा-पाठ इत्यादि किए जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस माह में कृष्ण मंदिर जाने से भी कई वर्षों की तपस्या के जितना पुण्य प्राप्त होता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस पूरे माह में भगवान श्रीहरि तथा उनके कृष्णावतार के अलग-अलग रूपों की पूजा करने से व्यक्ति समस्त कष्टों से मुक्त हो जाता है। पंडितों के अनुसार मार्गशीर्ष माह में निम्न उपायों को कर आप भी सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में- यह भी पढ़ें: नवंबर में आएंगे ये हिंदू पर्व, इन उपायों से आप भी बदल सकेंगे अपनी किस्मत

बाल गोपाल की पूजा कर उन्हें भोग लगाएं

मार्गशीर्ष के महीने में श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डूगोपाल की पूजा करनी चाहिए। यदि घर पर बाल गोपाल या लड्डूगोपाल हो तो उन्हें स्नान कर पुष्प, माला, केसर तिलक, फल, मिठाई, सूखे मेवे आदि का भोग लगाएं। उनके आगे देसी घी का दीपक जलाएं और 'ॐ कृष्णाय नम:' महामंत्र का जप करें।

कैसे करें बाल गोपाल की पूजा (Bal Gopal Puja)

बाल गोपाल की पूजा करने के लिए उन्हें एक थाली में बिठाएं। इसके बाद उन्हें दूध, दही, जल आदि से स्नान कराएं। सूखे स्वच्छ वस्त्र से उनकी प्रतिमा को पौंछ कर उन्हें नए वस्त्र धारण करवाएं। तत्पश्चात उनके ललाट पर केसर का तिलक लगाएं। उन्हें पुष्प तथा माला अर्पित करें। उनके आगे देसी घी का दीपक तथा धूप जलाएं और उनकी आरती करें। आरती के बाद उन्हें फल, दूध, मिष्ठान्न, नारियल आदि भोग स्वरूप में चढ़ाएं। अंत में उनसे जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगें और भगवान को चढ़ाए गए प्रसाद को सभी को वितरित करें। यह भी पढ़ें: आज करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्मी भर देगी घर और भंडार, बरसने लगेगा पैसा

इन उपायों से भी कर सकते हैं सभी कष्ट दूर

कई लोगों के लिए पूरे महीने प्रतिदिन नियमपूर्वक लड्डूगोपाल या बालकृष्ण की सेवा नहीं करना संभव नहीं होता है। ऐसे में वे लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं। इस पौधे में प्रतिदिन पानी दें तथा देसी घी का दीपक जलाएं। इससे भी समस्याएं दूर होती हैं। आप चाहें तो 'ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय' अथवा 'ॐ कृष्णाय गोविन्दाय नमो नम:' मंत्रों का भी नियमित रूप से जप कर सकते हैं। इन मंत्रों के जप से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और भाग्य में आ रही बाधाएं दूर होकर सौाग्य के द्वार खुलते हैं। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---