Health Rashifal 2023: कोरोना के एक बार फिर बढ़ते खतरे के बीच नया वर्ष 2023 आने वाला है। ऐसे में बहुत जरूरी हो गया है कि सभी लोग आवश्यक सावधानी रखें। मास्क पहनें, इम्यूनिटी बूस्ट करें, रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें। लेकिन कोरोना के कारण पहले मची तबाही को देखते हुए सभी लोगों के मन में प्रश्न है कि आने वाले वर्ष में उनका स्वास्थ्य कैसा रहेगा। इस आर्टिकल में ज्योतिषाचार्य रामदास बता रहे हैं कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए अगले 12 महीने कैसे बीतेंगे।
सभी राशियों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से ऐसा रहेगा आने वाला वर्ष (Health Rashifal 2023 in Hindi)
मेष (Mesh Rashi Health 2023)
17 जनवरी को होने वाला शनि का गोचर मेष राशि के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। यदि आप अभी से कठोर अनुशासन का पालन करेंगे, अपने खानपान को सुधारेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वर्ष की शुरूआत ही आपके लिए खराब रहेगी। ज्यादा वर्कलोड की वजह से आप स्ट्रेस और डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं। अप्रैल के बाद गुरु का गोचर आपके लिए खुशखबरी लाएगा और आपका स्वास्थ्य दिनोंदिन बेहतर होता चला जाएगा। इसके बाद का समय आपके लिए अनुकूल ही रहेगा।
मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2023 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वृषभ (Vrishabh Rashi Health 2023)
स्वास्थ्य के हिसाब से वर्ष 2023 आपके लिए अच्छा रहेगा। मानसिक तनाव बना रहेगा परन्तु आप ध्यान और योग के द्वारा उसे नियंत्रित कर सकते हैं। इस वर्ष आपको नेत्र और स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। डाइट पर खास ध्यान दें। अप्रैल से मई के बीच की अवधि में छोटी-मोटी बीमारियों से परेशान रहेंगे। शनि का अष्टम भाव में जाना आपके लिए चेतावनी हो सकता है। अतः किसी भी बीमारी के लक्षण के दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वर्ष के अंत का समय अच्छा बितेगा।
वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल 2023 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अन्य राशियों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।