Explosion in Italy: उत्तरी इटली के मिलान से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिलान शहर के बीच-ओ-बीच तेज धमाके के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई। इस धमाके में एक शख्स घायल हुआ है। सूचना पाकर पहुंची फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। किसी आतंकी घटना के होने से इंकार किया गया है।
दमकल विभाग का कहना कि ऑक्सीजन गैस कनस्तरों को ले जाने वाली एक वैन में विस्फोट हुआ था। इसके बाद आसपास की गाड़ियों में आग लगी। आग लगने के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठता देख लोग घबरा गए। इमारतों की खिड़कियों से भी धुआं निकलता दिखाई दिया। हादसे के बाद आसपास की आवासीय इमारतों और स्कूल को खाली करा लिया गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Imran Khan Arrest Case: पाकिस्तान SC ने इमरान खान की गिरफ्तारी को ठहराया अवैध, NAB पूर्व पीएम को लेकर पहुंची अदालत
One person has been injured and several vehicles caught fire after an explosion in Italy's #Milan. Local media says the explosion possibly came from a van transporting oxygen gas canisters. A primary school and a residential building were evacuated due to the accident. pic.twitter.com/gpN45ilSOH
— Our World (@MeetOurWorld) May 11, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के डिप्टी चीफ भी गिरफ्तार, पूर्व विदेश मंत्री को इस्लामाबाद में दबोचा
उधर, भारत में पंजाब के लुधियाना में एक होजरी फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया कि आग सुबह करीब 10 बजकर 12 मिनट पर लगी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंची। 30-45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग नियंत्रण में है, कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें