---विज्ञापन---

दुनिया

रूस में एयर स्ट्राइक, यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, 16 घायल और 2 एयरपोर्ट बंद

Russia Ukraine War: रूस ने शनिवार रात को यूक्रेन पर करीब 10 ड्रोन दागे. जवाबी कार्रवाई करते हुए यूक्रेन ने बीती रात रूस पर हवाई हमला किया, जिसे अब तक का सबसे बड़ा हमला कहा जा रहा है. हमले में मॉस्को में काफी नुकसान हुआ है, वहीं 16 लोग घायल भी हुए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 27, 2025 11:56
Drone Attack | Russia Ukraine War | Putin Zelensky
यूक्रेन ने रूस के हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की है.

Ukraine Air Strike: रूस में भीषण हवाई हमला हुआ है, जिसमें करीब 16 लोग घायल हुए हैं और 2 बड़े एयरपोर्ट बंद करने पड़ गए. दरअसल, बीती रात यूक्रेन ने मॉस्को में ड्रोन अटैक किए. एक के बाद एक करीब 35 ड्रोन दागे गए, जिनमें से 28 ड्रोन आसमान में ही ढेर करने का दावा रूस ने किया है. हमले को यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. वहीं हमले के बाद डोमोडेडोवो और ज़ुकोवस्की हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: यु्द्धविराम के लिए पुतिन की नई शर्त, डोनाल्ड ट्रंप को फोन टॉक में बताई, अब यूक्रेन से क्या चाहता है रूस?

---विज्ञापन---

करीब 5 घंटे चलता रहा ड्रोन अटैक

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने यूक्रेन के ड्रोन अटैक की पुष्टि की और बताया कि रविवार रात स्थानीय समय के नुसार करीब 10 बजे हमले शुरू हुए, जो करीब 5 घंटे चलते रहे. रीजनल गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि मॉस्को शहर के ब्रांस्क क्षेत्र में यूक्रेन का ड्रोन गिरा, जिसके हमले में घायल 2 लोगों केा अस्पताल में भर्ती कराया गया. पश्चिमी बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव के अनुसार, यूक्रेन के ड्रोन अटैक में 16 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं.

फ्लाइट कैंसिल और की गईं डायवर्ट

यूक्रेन के ड्रोन अटैक के चलते आदेश जारी करके तुरंत जुकोवस्की और डोमोडेडोवो एयरपोर्ट बंद कर दिए गए, ताकि फ्लाइट्स हमले की चपेट में न आएं. दोनों एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए शेड्यूल फ्लाइट्स को भी दूसरे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. वहीं टेकऑफ होने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल करके बाद में री-शेड्यूल करने का ऐलान किया गया. यात्रियों को उनके घर भेज दिया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कट्टर दुश्मनी को ‘दोस्ती’ में बदलने का समय है’, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

रूसी सेना ने भी दागे थे 100 ड्रोन

दरअसल, एक रात पहले रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन अटैक किया था. करीब 100 ड्रोन दागे गए थे, जिनमें से 90 ड्रोन आसमान में ही ढेर कर दिए गए थे. यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने रूस के हमले में 7 बच्चों समेत 29 लोगों के घायल होने का दावा किया था, वहीं 3 लोगों की मौत की पुष्टि भी की थी. 4 जगहों पर 5 ड्राने गिरे थे और 5 जगहों पर ड्रोन का मलबा गिरने से 9 मंजिला इमरात समेत कई अपार्टमेंट डैमेज हुए.

First published on: Oct 27, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.