---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप टैरिफ को लेकर नया अपडेट, अमेरिका ने जारी की भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की अधिसूचना

Trump Tariffs Notification: भारत पर लगे 25 प्रतिशत अतिरिक्त ट्रंप टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जो कल रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इसके बाद एक और 6 अगस्त को लगे टैरिफ को मिलाकर भारत को 28 अगस्त से अमेरिका को निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 26, 2025 06:44
Donald Trump | Reciprocal Tariff| US India Relations
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 2 बार में 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

Trump Tariffs New Update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो 27 अगस्त 2025 की रात को 12 बजे से लागू हो जाएगा। इसके साथ ही भारत को अब कुल 50 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान अमेरिका को करना होगा। वहीं भारत ने ट्रंप टैरिफ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया हुआ है। केंद्र सरकार का कहना है कि अमेरिका आर्थिक दबाव डाल रहा है, लेकिन भारत आर्थिक दबाव के आगे नहीं झुकेगा।

यह भी पढ़ें: ‘जहां अच्छा सौदा मिलेगा’ भारत वहां से तेल खरीदेगा, ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोले रूस में भारतीय राजदूत?

---विज्ञापन---

भारत पर इसलिए लगा अतिरिक्ति टैरिफ

बता दें कि अमेरिका ने एक अगस्त 2025 को भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। 6 दिन बाद अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसे पेनल्टी टैरिफ कहा गया। यह पेनल्टी टैरिफ इसलिए लगाया गया, क्योंकि रूस से तेल और रक्षा उपकरण खरीदने के कारण भारत से अमेरिका नाराज है। अमेरिका का कहना है कि रूस से तेल और हथियार खरीदकर भारत अप्रत्यक्ष रूप से रूस को फंडिंग कर रहा है और रूस उस आर्थिक मदद का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए कर रहा है।

यह भी पढ़ें ट्रंप के टैरिफ का विरोध करने वाले पूर्व NSA के घर FBI का छापा, भारत पर सख्त रुख की आलोचना से चर्चा में जॉन बोल्टन

---विज्ञापन---

अतिरिक्त टैरिफ लगाने के पीछे की रणनीति

बता दें कि भारत पर एशिया और प्रशांत महाद्वीप में बसे अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा टैरिफ अमेरिका पर लगाया है, क्योंकि भारत ने रूस के साथ तेल की खरीद और रक्षा व्यापार बढ़ा दिया है, जबकि कई देश रूस से तेल खरीद रहे हैं, लेकिन अमेरिका ने उन पर अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगाया। इसलिए भारत ने इसे अमेरिका की रणनीति बताया। रूस पर यूक्रेन के साथ युद्धविराम करने के लिए दबाव डालने का तरीका बताया, क्योंकि भारत पर अमेरिका ज्यादा टैरिफ लगाएगा तो भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा और रूस दबाव में आकर युद्धविराम कर लेगा।

यह भी पढ़ें: ‘भारत चीन के साथ बढ़ा रहा नजदीकियां’, व्हाइट हाउस के सलाहकार बोले- जल्द से जल्द ट्रंप PM मोदी से करें बात

इन सेक्टरों पर पड़ेगा टैरिफ का असर

बता दें कि फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर्स और ऊर्जा संसाधन टैरिफ के दायरे से बाहर हैं, लेकिन अमेरिका को किए जाने वाले 87 बिलियन डॉलर के निर्यात पर टैरिफ का बड़ा असर पड़ेगा। भारत की 2.5% GDP पर टैरिफ का असर पड़ेगा। 50 प्रतिशत टैरिफ से भारत के टेक्सटाइल, रत्न, आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद, रसायन और ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि टैरिफ के चलते भारत को निर्यात के लिए नए बाजार तलाशने का असर मिलेगा, जिससे भारतीय निर्यात का विस्तार होगा, लेकिन यह समय लेने वाली प्रक्रिया है।

यह भी पढ़ें: 50% ट्रंप टैरिफ के विरोध में अमेरिकन राष्ट्रपति की गवर्नर ने दिया बयान, क्या बोलीं निक्की हेली?

भारत की 50 प्रतिशत टैरिफ पर प्रतिक्रिया

बता दें कि भारत ने अमेरिका के टैरिफ को दुर्भाग्यपूर्ण, अनुचित और अन्यायपूर्ण करार दिया है, क्योंकि टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता भी टाल दी है। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के लिए छठे दौर की वार्ता होनी थी, जिसके लिए अमेरिका से एक टीम 29 अगस्त को आने वाली थी, लेकिन अब इस टीम को आने से रोक दिया गया है। वहीं भारत सरकार ने कहा है कि रूस के साथ तेल और रक्षा व्यापार जारी रखेगा, क्योंकि यह भारत के एनर्जी सेक्टर और नेशनल सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी है।

First published on: Aug 26, 2025 06:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.