---विज्ञापन---

Video: टेक ऑफ के बाद प्लेन में लगी आग, फिर पायलट ने लिया ये फैसला तो टल गया बड़ा हादसा

Cargo plane emergency landing at Airport: पायलट को जैसे ही इंजन में खराबी की आशंका हुई उसने प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई। इसके पहले जापान में एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमानों में टक्कर हो गई थी।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 19, 2024 15:53
Share :
Cargo plane emergency landing
प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Atlas Air Boeing cargo plane emergency landing at Miami International Airport: जापान में हुए प्लेन हादसे और एक प्लेन की खिड़की हवा में खुलने की खबरें आने के बाद अब एक और प्लेन के इंजन में खराबी की खबर आई है। यह एक कार्गो विमान था, जिसके इंजन में खराबी आने की वजह से इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। हाल के दिनों में प्लेन हादसे की घटनाएं बढ़ गईं हैं। यह हादसा अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट से विमान के टेक ऑप के तुरंत बाद हुआ।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि एटलस एयर बोइंग कार्गो विमान के इंजन में प्रस्थान के तुरंत बाद खराबी आने की वजह से आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बताया जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई। हादसा गुरुवार रात का है। इसके बाद पायलट ने तुरंत इमर्जेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया और विमान को एयरपोर्ट पर वापस ले आया। आग लगने के तुरंत बाद उसने एयरपोर्ट कंट्रोलर से बात की।

आग लगने के दौरान विमान करीब 11 हजार फीट की उंचाई पर था। विमान के पिछले हिस्से से चिनकारी निकलने लगी। रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। अंधेरा होने की वजह से आग की लपटें बहुत साफ दिखाई दे रहीं थीं। रात 11 बजे के बाद इसे सुरक्षित उतार लिया गया।

बता दें कि इससे पहले अमेरिका जाने वाली एक फ्लाइट को टोकियो भी लौटना पड़ा है। खबरों के मुताबिक एक यात्री ने फ्लाइट में केबिन अटेंडेंट को काट लिया था। बताया जा रहा है कि वह नशे में था। उसकी उम्र 55 साल थी।

इसके पहले 2 जनवरी को जापान की राजधानी टोकियो के हनेडा एयरपोर्ट पर एक विमान में आग लग गई थी। यह विमान एक कोस्ट गार्ड प्लेन से टकरा गया था। इस हादसे में कोस्ट गार्ड प्लेन में सवार 6 में से 5 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। विमान में 367 यात्री थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था।

ये भी पढ़ें-नौकरी दिलाने में IIM जैसे बड़े संस्थानों को भी आ रही दिक्कत, आखिर क्या है इसकी वजह?

First published on: Jan 19, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें