पाकिस्तान की कंगाली एक बार फिर सामने आई है। सोमवार शाम से पाकिस्तान से कोई भी इंटरनेशल फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी है। इंजीनियरों ने एयरक्राफ्ट क्लियरेंस देने से मना कर दिया। इससे हजारों यात्री और उमरा जायरीन एयरपोर्ट्स फंसे हुए हैं।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के इंजीनियरों की सैलरी नहीं बढ़ाई गई है और न ही सुरक्षा पर भरोसा दिया गया है। इसपर नाराजगी जताते हुए इंजीनियरों ने सोमवार शाम से ही इंटरनेशल फ्लाइट्स के उड़ानें रोक दी हैं।
इंजीनियरों की इस हड़ताल से करीब 12 उड़ानें प्रभावित हुईं। इसमें सैकड़ों यात्री और उमरा जायरीन भी शामिल हैं। ये सभी इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…










