---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में विमानों को नहीं मिल रहे पार्ट्स, इंजीनियरों ने रोक दीं उड़ानें, हजारों यात्री परेशान

पाकिस्तान में उड़ान पर सकंट छा गया है। इंजीनियरों ने हड़ताल करते हुए उड़ानों को बंद कर दिया है। इंजीनियरों का आरोप है कि उनके पास स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी है। इसके बावजूद उन पर उड़ान क्लियर करने का दवाब बनाया जा रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 4, 2025 12:20
पाकिस्तान में इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद।

पाकिस्तान की कंगाली एक बार फिर सामने आई है। सोमवार शाम से पाकिस्तान से कोई भी इंटरनेशल फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी है। इंजीनियरों ने एयरक्राफ्ट क्लियरेंस देने से मना कर दिया। इससे हजारों यात्री और उमरा जायरीन एयरपोर्ट्स फंसे हुए हैं। इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्री फंसे हुए हैं। इंजीनियरों ने बताया कि विमानों के लिए स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी है। लेकिन प्रबंधन उनकी मांग पूरी नहीं कर रहा है।

बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के इंजीनियरों की सैलरी नहीं बढ़ाई गई है और न ही सुरक्षा पर भरोसा दिया गया है। इसपर नाराजगी जताते हुए इंजीनियरों ने सोमवार शाम से ही इंटरनेशल फ्लाइट्स के उड़ानें रोक दी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, सेना ने घेराबंदी करके चलाया ऑपरेशन, TTP के कई आतंकवादी ढेर

सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान (SAEP) ने कहा कि उनके सदस्य तब तक काम पर नहीं लौटेंगे जब तक एयरलाइन का सीईओ अपना रवैया नहीं बदलता। यूनियन का आरोप है कि प्रबंधन पिछले दो महीनों से उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है। इंजीनियरों ने बताया कि पिछले 8 सालों से उनकी सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी के बावजूद उनसे फ्लाइट्स को क्लियर करने का दबाव डाला जा रहा है। इसके लिए यूनियन ने कहा कि हम यात्रियों की जान जोखिम में डालकर प्रबंधन के आदेशों को पूरा नहीं कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इंजीनियरों की इस हड़ताल से करीब 12 उड़ानें प्रभावित हुईं। इसमें सैकड़ों यात्री और उमरा जायरीन भी शामिल हैं। ये सभी इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘टैरिफ ने परमाणु युद्ध रुकवाया’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट

उधर, PIA सीईओ ने इंजीनियरों की हड़ताल पर कहा कि यह पाकिस्तान एसेंशियल सर्विसेज एक्ट 1952 के तहत गैरकानूनी है। सीईओ ने दावा किया कि हड़ताल का उद्देश्य एयरलाइन के जारी प्राइवेटाइजेशन प्रोसेस को नुकसान पहुंचाना है। प्रबंधन ने बताया कि वह अन्य कैरियर्स से इंजीनियरिंग सपोर्ट की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है ताकि जल्द फ्लाइट्स शुरू की जा सकें।

First published on: Nov 04, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.