Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में आगामी आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं। यहां की सरकार इस समय कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक के पास है जो 9 अगस्त से संसद भंग होने के बाद यह पद संभाल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं और तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ हाल ही में देश वापस लौटे हैं। इस रिपोर्ट में जानिए पाकिस्तान में इस बार चुनावी माहौल कैसा है।
PTI Founder Imran Khan, Wife Bushra Bibi Sentenced To 14 Years In Jail In Toshakhana Case #ImranKhan #PTI #Pakistanhttps://t.co/LznsFJ0713
---विज्ञापन---— News24 English (@News24eng) January 31, 2024
साल 2018 में हुए आम चुनाव से पहले नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब लग रहा है कि उनकी कानूनी मुश्किलें खत्म हो गई हैं। उधर, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और इसकी नींव रखने वाले पूर्व पीएम इमरान खान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि क्या इस देश में निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाए जा पाएंगे।
नवाज शरीफ बनाम बिलावल भुट्टो जरदारी
नवाज शरीफ अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान वापस लौटे थे। इस बार वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में फिर से शामिल हुए हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने जो मैनिफेस्टो पेश किया है उसमें देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने की, भारत के साथ संबंध बेहतर करने की, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को संबोधित करने की और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाने का वादा किया गया है।
इसमें एक और दिग्गज उम्मीदवार हैं बिलावल भुट्टो जरदारी। 35 साल के बिलावल विदेश मंत्री रह चुके हैं और उस परिवार से आते हैं जो देश को दो प्रधानमंत्री दे चुका है। उनकी पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) का सामना मुख्य रूप से नवाज की पार्टी से ही माना जा रहा है। उन्होंने अपने मैनिफेस्टो में ‘चुनो नई सोच को’ का नारा दिया है और पीपीपी को अकेली ऐसी पार्टी बताया है जो देश को ट्रैक पर ला सकती है।
PTI के प्रत्याशियों में महिलाएं सबसे ज्यादा
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आगामी चुनाव के लिए 53 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है। यह बाकी किसी भी पार्टी के मुकाबले ज्यादा है। इनमें से 28 महिलाएं राष्ट्रीय और 25 प्रांतीय सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा इस्तेकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी ने 7 महिलाओं को टिकट दिया है। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान ने 13 महिलाओं पर भरोसा जताया है। वहीं, पीपीपी के उम्मीदवारों में 35 महिलाएं है।
ये भी पढ़ें: सिर पर हेलमेट और हाथ में दरांती, बैंक से 8.53 लाख लूट ले गया शख्स
ये भी पढ़ें: छात्र के निलंबन पर एनआईटी कालीकट में तनाव; राम मंदिर से कनेक्शन?
ये भी पढ़ें: RBI ने दी KYC Scam से सतर्क रहने की सलाह; क्या करें और क्या नहीं
ये भी पढ़ें: चंपई बने सीएम, हेमंत सोरेन हिरासत में… अब झारखंड का माहौल कैसा