---विज्ञापन---

दुनिया

एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप, बिल गेट्स… जेफरी एपस्टीन की और 30 लाख फाइलें जारी, किस-किस के नाम हैं इनमें?

Jeffrey Epstein Files: जेफरी एपस्टीन की फाइलों का एक और जखीरा रिलीज हुआ है, जिसमें हजारों वीडियो और लाखों तस्वीरें हैं. यह आखिरी, लेकिन नई फाइलें हैं, जिनमें भी वे सभी नाम, उनके फोटो और वीडियो हैं, जिनके नाम पहले वाली फाइलों में भी थे, वहीं कुछ नए नाम भी सामने आए हैं.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 31, 2026 07:59
Jeffrey Epstein । Donald Trump । Elon Musk
जेफरी एपस्टीन की जेल में मौत हो गई थी.

Jeffrey Epstein Files: अमेरिका के न्याय विभाग ने यौन शोषण के दोषी जेफरी एपस्टीन की और 30 लाख फाइलें जारी की हैं, जिनमें करीब 2000 वीडियो और 180000 हजार तस्वीरें हैं. यह 30 लाख फाइलें एपस्टीन के अपराधों का आखिरी और नया जखीरा है, जिसमें अमेरिकी की कई बड़ी हस्तियों के नाम, वीडियो और तस्वीरें हैं. विभाग के वाइस अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने यह फाइलें जारी की हैं और इसमें किए गए खुलासों के बारे में मीडिया को ब्रीफ किया.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की जेफरी एपस्टीन की फाइलें, रिकॉर्ड में किस-किस का नाम? देखें पूरी लिस्ट

---विज्ञापन---

नई फाइलों में इन सभी हस्तियों के नाम

बता दें कि एपस्टीन की नई फाइलों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी इवांका ट्रंप, बिजनेसमैन एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, एहूद बराक, लैरी समर्स, बिल रिचर्डसन, प्रिंस एंड्रयू, सारा फर्ग्यूसन, माइकल जैक्सन, मिक जैगर, केविन स्पेसी, डायना रॉस और क्रिस टकर, वाल्टर क्रोनकाइट, वुडी एलन, रिचर्ड ब्रैनसन, पीटर थील, लेस वेक्सनर, नोम चोम्स्की और स्टीफन हॉकिंग आदि के नाम शामिल हैं.

ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत जारी की फाइलें

जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन के साथ दोस्ती के रिश्ते को स्वीकार किया है, लेकिन उन्होंने जेफरी एपस्टीन के नाबालिग यौन तस्करी गिरोह के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है. नए खुलासे एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत किए गए हैं , जिसे नवंबर में पारित किया गया था, ताकि एपस्टीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड जारी किए जा सकें. फाइलों में नाबालिग पीड़ितों के नाम और फोटो-वीडियो भी थे, जिन्हें छिपाया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महिलाओं के साथ बिल गेट्स, लड़कियों के सौदे की व्हाट्सऐप चैटिंग, एपस्टीन फाइल्स से 68 नई तस्वीरें आईं सामने

जेल में है एपस्टीन की सहयोगी मैक्सवेल

जनरल ब्लैंच ने कहा कि जेफरी एपस्टीन की गर्लफ्रेंड और यौन अपराधों में सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल को छोड़कर बाकी सभी पीड़िताओं के वीडियो और तस्वीरें धुंधली कर दी गई हैं. मैक्सवेल को बच्चों की यौन तस्करी का दोषी ठहराया गया और अब वह 20 साल की जेल की सजा काट रही है. नई फाइलों में खुलासा हुआ है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 1990 के दशक में एपस्टीन के प्राइवेट जेट में सफर किया था और उनके साथ बिल गेट्स, स्टीव बैनन, वुडी एलन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी थे.

वर्जीनिया रॉबर्ट्स गिफ्रे ने लगाए आरोप

बता दें कि एपस्टीन की अगस्त 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में मौत हो गई थी. इससे पहले साल 2008 में उन्होंने फ्लोरिडा में 13 महीने की जेल की सजा काटी थी. एक पीड़िता वर्जीनिया रॉबर्ट्स गिफ्रे ने आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थीं, तब एपस्टीन ने कई पुरुषों के साथ उनके यौन संबंध बनवाए थे. गिफ्रे की अप्रैल 2025 में ऑस्ट्रेलिया में माौत हो गई थी और उसने जिन पर आरोप लगाया था, उनमें ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू भी शामिल थे. इसी विवाद के चलते अक्टूबर 2025 में उनके भाई किंग चार्ल्स तृतीय ने उनसे शाही उपाधियां छीन ली थी.

First published on: Jan 31, 2026 07:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.