Imran Khan vs Pakistan Army: असीम मुनीर के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स बनते ही पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. सेना की पब्लिक रिलेशन विंग ISPR के DG अहमद शरीफ चौधरी ने इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया है और कहा है कि साल 2023 से जेल में बंद इमरान खान मानसिक रूप से बीमार और घमंडी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान और उनकी पार्टी PTI सेना-विरोध की राजनीति कर रही है. इमरान के सोशल मीडिया नैरेटिव अफगानिस्तान और भारतीय अकाउंट्स से प्रेरित हैं.
This is Imran Khan.
pic.twitter.com/h3NMtLG1fR---विज्ञापन---— Momina Basit (@MominaBasit1) December 5, 2025
अमेरिकी सासंदों का मुनीर के खिलाफ लेटर
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को लेकर यह बात तब कही है, जब अमेरिका के 44 सांसदों ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को असीम मुनीर के खिलाफ एक लेटर लिखा. लेटर में लिखा गया है कि पाकिस्तान में नागरिकों की आवाज को कुचलने और मानवाधिकार के उल्लंघनो के लिए असीम मुनीर का वीजा रद्द किया जाना चाहिए. साथ ही अमेरिका में उसकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए. बता दें कि असीम मुनीर के खिलाफ चिट्ठी लिखने वाले अमेरिकी सांसदों में अमेरिकन कांग्रेस की प्रमिला जयपाल, रशीदा तालिब और ग्रेग कैसर जैसे नाम शामिल हैं.
His name is, Imran Khan Ahmed Niazi, before you were even born, he built Shaukat Khanum, Namal University, the Imran Khan Foundation, and gave Pakistan its only Cricket World Cup as captain. The greatest and most popular leader of Pakistan. Now all you have left to do is cry. pic.twitter.com/QAwp7A8qS7
---विज्ञापन---— Mubarak khan (@theageof804) December 5, 2025
इमरान की हत्या किए जाने की उड़ी थी अफवाह
बता दें कि अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद इमरान खान की हत्या किए जाने का दावा किया गया. बलूचिस्तान मीडिया ने दावा किया कि इमरान खान को जेल के अंदर जहर देकर मार दिया गया है. इससे इमरान खान के परिजनों और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया. इमरान खान की तीनों बहनों ने दावा किया कि पिछले एक महीने से उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही उनकी बात कराई जा रही है. इसलिए इमरान की तीनों बहनों और दोनों बेटे ने सरकार-सेना से उनके जिंदा होने का सबूत मांगा.
🇵🇰 ALEEMA KHAN: MY BROTHER IMRAN KHAN’S “DEATH RUMOR” WASN’T A MISTAKE – IT WAS A SYSTEM TEST
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 5, 2025
Imran Khan’s sister Aleema dropped the kind of allegation that usually only surfaces decades after a regime collapses:
The Pakistani state may have orchestrated a “death test run” on… pic.twitter.com/0IKzuGkdtN
2 दिन पहले मिला इमरान के जिंदा होने का सबूत
इमरान खान के जिंदा होने का सबूत मांगते हुए उनकी बहनों ने और पार्टी नेताओं ने समर्थकों के साथ आदियाला जेल के बाद धरना देना शुरू कर दिया. इमरान की बहनों ने शहबाज शरीफ सरकार को पूरे देश में आंदोलन चलाने की धमकी दी और तख्ता पलट कराने की चेतावनी दी. हालात बिगड़ते देख पहले सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी और फिर जेल के अंदर इमरान खान से उनकी बहन की मुलाकात करा दी, जिसके बाद इमरान खान के जिंदा होने का सबूत मिल गया और इमरान खान की मौत होने की खबर सिर्फ एक अफवाह निकली.










