---विज्ञापन---

दुनिया

‘मेंटली डिस्टर्ब है इमरान खान’, शहबाज शरीफ और असीम मुनीर ने पूर्व PM को बताया देश के लिए खतरा

Imran Khan vs Pakistan Army: पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान को मानसिक रूप वे बीमार कहा है और पाकिस्तान के लिए खतरा बताया है. असीम मुनीर के हाथ में पावर आते ही सेना एक्टिव हो गई और इमरान खान के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया. दूसरी ओर, अमेरिकन कांग्रेस के सांसदों ने विदेश मंत्री को असीम मुनीर के खिलाफ लेटर लिखा है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 6, 2025 14:05
shahbaz sharif | imran khan | asim munir
पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.

Imran Khan vs Pakistan Army: असीम मुनीर के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स बनते ही पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. सेना की पब्लिक रिलेशन विंग ISPR के DG अहमद शरीफ चौधरी ने इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया है और कहा है कि साल 2023 से जेल में बंद इमरान खान मानसिक रूप से बीमार और घमंडी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान और उनकी पार्टी PTI सेना-विरोध की राजनीति कर रही है. इमरान के सोशल मीडिया नैरेटिव अफगानिस्तान और भारतीय अकाउंट्स से प्रेरित हैं.

अमेरिकी सासंदों का मुनीर के खिलाफ लेटर

बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को लेकर यह बात तब कही है, जब अमेरिका के 44 सांसदों ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को असीम मुनीर के खिलाफ एक लेटर लिखा. लेटर में लिखा गया है कि पाकिस्तान में नागरिकों की आवाज को कुचलने और मानवाधिकार के उल्लंघनो के लिए असीम मुनीर का वीजा रद्द किया जाना चाहिए. साथ ही अमेरिका में उसकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए. बता दें कि असीम मुनीर के खिलाफ चिट्ठी लिखने वाले अमेरिकी सांसदों में अमेरिकन कांग्रेस की प्रमिला जयपाल, रशीदा तालिब और ग्रेग कैसर जैसे नाम शामिल हैं.

इमरान की हत्या किए जाने की उड़ी थी अफवाह

बता दें कि अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद इमरान खान की हत्या किए जाने का दावा किया गया. बलूचिस्तान मीडिया ने दावा किया कि इमरान खान को जेल के अंदर जहर देकर मार दिया गया है. इससे इमरान खान के परिजनों और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया. इमरान खान की तीनों बहनों ने दावा किया कि पिछले एक महीने से उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही उनकी बात कराई जा रही है. इसलिए इमरान की तीनों बहनों और दोनों बेटे ने सरकार-सेना से उनके जिंदा होने का सबूत मांगा.

2 दिन पहले मिला इमरान के जिंदा होने का सबूत

इमरान खान के जिंदा होने का सबूत मांगते हुए उनकी बहनों ने और पार्टी नेताओं ने समर्थकों के साथ आदियाला जेल के बाद धरना देना शुरू कर दिया. इमरान की बहनों ने शहबाज शरीफ सरकार को पूरे देश में आंदोलन चलाने की धमकी दी और तख्ता पलट कराने की चेतावनी दी. हालात बिगड़ते देख पहले सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी और फिर जेल के अंदर इमरान खान से उनकी बहन की मुलाकात करा दी, जिसके बाद इमरान खान के जिंदा होने का सबूत मिल गया और इमरान खान की मौत होने की खबर सिर्फ एक अफवाह निकली.

First published on: Dec 06, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.