चेहरे पर वार कर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस को बताई ये वजह
I hated my father that's why I killed him: जिस तरह आदमी बदले की आग में अपने विरोधी के साथ कुछ भी कर गुजरने की फिराक में रहता है। उसी तरह नफरत की सनक भी इंसान से कुछ भी करा सकती है। दरअसल, एक ऐसा ही केस देखने को मिला, जहां एक बेटे ने अपने पिता की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि वो अपने पिता से नफरत करता था।
शख्स ने पुलिस स्टेशन जाकर कबूल किया गुनाह
यह वीभत्स घटना जापान के राज्य कुमामोटो शहर यात्सुहिरो की है, जहां पर एक शख्स ने अपने पिता की चाकू से बेहरमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने अपने बाप की हत्या करने के बाद इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में जाकर दी और अपना गुनाह कबूला। जापान टुडे के अनुसार, पुलिस ने आरोपी शख्स को संदेह के आधार गिरफ्तार कर लिया है।
'मैं अपने बाप से नफरत करता था इसलिए मार दिया'
जापान टुडे के अनुसार, 47 वर्षीय बेरोजगार व्यक्ति शिमिजु बीते रविवार को लगभग 12:30 बजे पुलिस स्टेशन में आया और कहा कि उसने 21 सितंबर को अपने पिता मसाहारू की हत्या कर दी थी। इसके बाद तुरंत पुलिस शिमिजु के घर गई और उसके पिता का शव पाया, जिनके चेहरे पर चाकू मारा गया था। इसके साथ ही उसके मृत शरीर के पास खून से सना चाकू भी पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि शिमिजु अपने पिता से नफरत करता था, इसलिए मार डाला।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.