Israel Hamas War: इजराइल के म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने किया नरसंहार, 260 शव मिले
Israel Hamas War Music Festival Site Massacre, 260 Bodies Found: इजराइल में गाजा स्थित किबुत्ज रीम के पास एक पार्टी में हजारों युवा मौजूद थे। जश्न का माहौल था कि तभी हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया। मिसाइलों और बंदूकों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस हमले में 260 लोगों को मौत के घाट उतारा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरिक नैनी शुक्रवार की रात अपना 26वां जन्मदिन मनाने के लिए दक्षिणी इजराइल में एक डांस पार्टी में गई थी, लेकिन वो पार्टी नरसंहार का स्थान बन गई। आसमान से जर्जनाओं के साथ मिसाइलें गिरना शुरू हो गई। उधर, हमास के आतंकी हाथों में बंदूकें लेकर लोगों पर गोलियां बरसाने लगे।
हमला होते ही हर कोई जान बचाने के लिए भागा
अरिक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मैंने हर दिशा से गोलियों की आवाज सुनीं। वे हम पर दोनों ओर से गोलीबारी कर रहे थे। हर कोई भाग रहा था। किसी को कुछ नहीं पता था कि क्या करना है। यह पूरी तरह से अराजकता थी। जैसे ही रॉकेट की आग चारों ओर फैली, वैसे ही घबराए हुए लोगों ने किसी भी तरह से भागने की कोशिश की।
यह भी पढ़ेंः इजराइल में हमास के हमले को किया फंड…प्रेसिडेंट जो बाइडन पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप
23 वर्षीय जोहर मारीव ने कहा कि हमले के बाद भागने के लिए कई लोगों के साथ एक कार में चढ़ गई। कार कुछ दूर चली तो उसमें आग लग गई। इसके बाद सभी लोग कार से उतर कर अपी जान बचाने के लिए भागे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे कई घंटों तक छिपे भी रहे। इस हमले में जोहर का प्रेमी लापता है। वो पार्टी में साथ था।
700 इजराइली मारे गए
रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजा में कम से कम 700 इजरायली मारे गए हैं और दर्जनों लोगों का अपहरण कर लिया गया। इससे उस देश को गहरा झटका लगा, जो लंबे समय से अपनी अत्यधिक कुशल सैन्य और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। इसके बाद अब इजराइली पार्टी में एक साथ 260 शव मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे दक्षिणी इजराइल में आग लगी हुई है।
हमले के बाद लोग एक-दूसरे से करने लगे संपर्क
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले पर अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देने की कसम खाई है और इजरायली जेट विमानों ने गाजा पर लगातार बमबारी की है, जिसमें 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसके अलावा इजराइल में हमास आतंकियों की ओर से की गई क्रूरता की भी कई खबरें सामने आई है। कई इजराइलियों को अगवा किया गया है। हाल ही में एक को अगवा किया गया है जो अपने प्रेमी के साथ जा रही थी।
शनिवार तड़के जब मिसाइलें उड़नी शुरू हुईं तो दक्षिणी और मध्य इजराइल में चेतावनी सायरन बजने लगे। लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश करना शुरू कर दिया।
दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.