---विज्ञापन---

France: बंदूकधारियों ने प्रिजन वैन पर हमला कर कैदी को कराया आजाद, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, देखें Video

France Crime News: फ्रांस में एक कैदी को जेल ले जाया जा रहा था जब गाड़ी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और कैदी को आजाद करा ले गए। घटना में 3 पुलिसकर्मियों के मारे जाने और 2 के घायल होने की खबर है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इस घटना पर शोक जताया है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: May 14, 2024 19:56
Share :
Police
Representative Image (Pixabay)

Gunmen Attacked Prison Van In France : फ्रांस में मंगलवार को बंदूकधारी हमलावरों ने जेल के एक वाहन को निशाना बना लिया जिससे एक कैदी को जेल ले जाया जा रहा था। घटना में कम से कम 3 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। हमलावर अपने इरादे को अंजाम देने में सफल रहे और गैंग के लीडर कैदी को आजाद करा ले गए। रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में 2 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की सुबह नॉरमैंडी में हुई। यहां एक कैदी को रूएन शहर से एवरेक्स ले जाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दो वाहनों से कुछ लोग आए और पुलिस वैन को टक्कर मार दी। यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग इन वाहनों में सवार थे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि दोषियों को ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

Emmanuel Macron X Post

दोषियों की तलाश में जुटी स्पेशल पुलिस फोर्स

फ्रांस के जस्टिस मिनिस्टर एरिक ड्यूपॉन्ड मोरेटी ने भी इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि क्राइसिस सेल एक्टिव कर दिया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल पुलिस फोर्स को काम पर लगाया गया है। इसके अलावा ऐसी परिस्थितियों के लिए बनाया गए एक स्पेशल ऑपरेशन प्लान को भी लॉन्च कर दिया गया है।

कैदी को सुनाई गई थी 18 महीने जेल की सजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस कैदी को आजाद कराया गया है उसकी पहचान मोहम्मद ए को रूप में हुई है। 30 साल के मोहम्मद को साल 2019 में हुई लूट की घटनाओं में पिछले सप्ताह दोषी ठहराया गया था और 18 महीने कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उसके खिलाफ ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़ी साल 2022 में हुई एक हत्या का आरोप भी लगाया गया था। पुलिस मोहम्मद का पता लगाने की कोशिश में भी जुटी है।

ये भी पढ़ें: आज भी अनसुलझी हैं दूसरे विश्व युद्ध की 5 अनोखी Mysteries

ये भी पढ़ें: खतरनाक सौर तूफान के बाद आने वाला है Radiation Storm

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खतरनाक पदार्थ, देखने से ही हो सकती है मौत

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: May 14, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें