---विज्ञापन---

दुनिया

‘भारत-पाक परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहे थे…’, ट्रंप ने फिर किया दोनों देशों में युद्ध रुकवाने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ये हजम नहीं हो रहा कि उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं मिला, इसीलिए वो तिगड़म बैठाने में लगे हैं कि किसी तरह उन्हें ये अवॉर्ड मिल जाए. उनका कहना है कि उन्हें ये सम्मान जरूर मिलना चाहिए.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 21, 2026 08:58
Donald Trump On Nobel peace prize
Credit: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे कि वो सुर्खियों में बने ही रहते हैं. इस वक्त उनका पूरा फोकस नोबेल शांति अवॉर्ड पर है. ट्र्ंप ने ये पुरस्कार पाने के लिए नॉर्वे के प्रधानमंत्री से जुड़ी एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा कि नोबेल शांति अवॉर्ड को नॉर्वे कंट्रोल कर रहा है और ये सम्मान ट्रंप को मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने भारत पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का क्रेडिट भी लिया.

ये भी पढ़ें: ‘नोबेल नहीं दिया, तो अब ग्रीनलैंड दे दो’, ट्रंप की डेनमार्क और नॉर्वे को खुली धमकी; लीक हुआ लेटर!

---विज्ञापन---

मैंने रुकवाए कई युद्ध- ट्रंप

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के साथ आठ और वॉर खत्म कराने का दावा किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई है. उनका कहना है कि उन्हें नोबेल अवॉर्ड से ज्यादा लोगों की जान की परवाह है. भारत-पाक युद्ध रुकवाने को लेकर ट्रंप ने कहा कि इन दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं. उन्होंने कहा कि दोनों परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उन्होंने इस पर रोक लगवाई. ट्रंप कई बार ये दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच में मध्यस्थता करवाई है.लेकिन भारत ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया है.

मैं हूं पुरस्कार का सही हकदार- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि वो अब तक 8 युद्ध रुकवा चुके हैं और नौवां भी जल्द रुकवा देंगे. उनका कहना है कि उनसे ज्यादा नोबेल शांति पुरस्कार का कोई हकदार नहीं है.ट्रंप ने कहा कि मारिया मचाडो चाहती थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल मिले. ट्रंप ने इस दौरान नॉर्वे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार देने वाले बोर्ड को नॉर्वे कंट्रोल करता है. ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी निंदा की, जिन्हें 2009 में कुर्सी मिलते ही नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था. ट्रंप का कहना है कि ओबामा ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गिफ्ट में मिला नोबेल प्राइज का मेडल तो क्या अब ट्रंप कहलाएंगे विजेता? अवॉर्ड को लेकर क्या हैं नियम

First published on: Jan 21, 2026 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.