Donald Trump Rally Shooting Update: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया। यह हमला पेंसिलवेनिया के बटलर में आयोजित एक रैली के दौरान हुआ। हालांकि ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बच गए। गोली उनके कान को छू कर निकली। जिससे उनका मुंह भी लहूलुहान हो गया। ट्रंप की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस के अधिकारी उन्हें तुरंत कार में बैठाकर दूसरी ओर ले गए। हमले को लेकर अमेरिका समेत दुनिया के सभी देश हैरान है। वहीं दूसरी ओर इस हमले को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस हमले में रैली में मौजूद ट्रंप के एक समर्थक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि एक अन्य समर्थक बुरी तरह घायल हो गया। सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि शूटर ने गोली निर्माणाधीन इमारत की बिल्डिंग से चलाई थी। हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप जिस जगह पर भाषण दे रहे थे वहां से यह बिल्डिंग मात्र 150 मीटर की दूरी पर थी। गोली चलाने के बाद रैली वाली जगह पर अचानक अफरा तफरी मच गई।
US: FBI to lead investigation in Donald Trump rally shooting
Read @ANI story | https://t.co/AAp3oWTVDk#US #DonaldTrump #shooting #Pennsylvania #FBIFa pic.twitter.com/2xtOyVexEZ
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2024
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने क्या बताया?
हमले के दौरान मंच पर ट्रंप के साथ मौजूद रिपब्लिक उम्मीदवार डेव मेककाॅर्मिक ने कहा कि गोली चलने के बाद हर कोई नीचे बैठ गया क्योंकि सभी को पता चला गया था कि गोलीबारी हो रही है। जोसेफ नामक एक युवक ने स्थानीय चैनल को बताया कि उसके बगल में खड़े एक व्यक्ति के सिर में गोली लगी थी। उन्होंने कहा कि मैंने कई गोलियां की आवाज सुनी। मेरे पास में बैठे युवक के सिर में गोली लगी थी। वहीं एक अन्य महिला के हाथ में गोली लगी थी।
ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम
वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि हमलावर का सिर सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने उड़ा दिया। गोली चलाने के बाद भी सीक्रेट सर्विस के एजेंट छत पर चढ़ गए और बंदूक हमलावर पर तान दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह मरा या नहीं।