---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई किसने? हमले से पहले शूटर ने यूट्यूब पर डाला था वीडियो; पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया!

Donald Trump Attacker Shot Dead Video Viral: डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर को ढेर कर दिया गया है। उस जगह का वीडियो सामने आया है, जहां से गोली चलाई गई। इसमें शूटर की लाश भी देखी जा सकती है। वहीं हमलावर को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jul 14, 2024 09:11
Share :
Donald Trump Firing
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।

Donald Trump Firing Latest Update: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर गोली किसने चलाई? हमलावर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक शख्स पर ट्रंप पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। इससे संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो जिस पर आरोप लगा है, उसने विरोध किया। उसने झूठी खबरें फैलाए जाने का दावा किया है। आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है।

हालांकि आरोपों से संबंधित पोस्ट अब हटा दिए गए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि शूटर ने ट्रंप पर हमला करने से पहले एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था, जो अब शो नहीं हो रहा है। इस बीच उस जगह का वीडियो भी सामने आया है, जहां से ट्रंप पर गोलियां चलाई गई। इस वीडियो में वह शख्स भी नजर आ रहा है, जिसे मार गिरा दिया गया। आइए जानते हैं कि ट्रंप पर गोली चलाने के मामले में क्या अपडेट सामने आ रहे हैं?

---विज्ञापन---

 

यह भी देखें:US: डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के बाद क्यों दिखाई मुट्ठी? 1981 के बाद किसी राष्ट्रपति पर पहला हमला, जानें सभी अपडेट

शूटर को ढेर किए जाने का वीडियो सामने आया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जगह देखी जा सकती है, जहां से ट्रंप पर गोली चलाई गई। इस वीडियो में छत पर एक शख्स की लाश भी पड़ी देखी जा सकती है, जिसे शूटर बताया जा रहा है। यह वीडियो BNO न्यूज द्वारा शेयर किया गया है।

शूटर के बारे में यह जानकारी सामने आई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप पर Mark Violets नामक शख्स ने गोली चलाई, जिसे घटनास्थल पर ही मार दिया गया। कहा जा रहा है कि हमला करने से पहले उसने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने कहा था कि ‘justice is coming’ हालांकि यह वीडियो अब डिलीट हो गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, Mark Violets को Antifa का सदस्य बताया गया है।

 

यह भी देखें:डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग का वीडियो आया सामने, एक नहीं कई फायर किए गए, देखें कैसे हुआ हमला?

Antifa का अर्थ है Anti Fascist और यह गुप्त रूप से चलने वाला वामपंथी विचारों में आस्था रखने वाले लोगों का संगठन है। नस्लवादी भेदभाव के खिलाफ संघर्ष के विरोध को आधार मानने वाला यह संगठन डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करता है। ट्रंप ने भी इस संगठन को आतंकी गुट बताते हुए इसे बैन करने की वकालत की है। Antifa एक लीडरविहीन ग्रुप है, जिसमें लोग वैचारिक एकता और सहमति के आधार पर कथित तौर पर फासीवाद के खिलाफ काम करते हैं। Antifa अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप का विरोध और जो बाइडेन का समर्थन कर रहा है।

 

यह भी देखें:चुनावी रैली कर रहे ट्रंप पर फायरिंग, कान को छूकर निकली गोली; एक समर्थक की मौत, शूटर भी ढेर

Antifa ने आरोपों को झूठ करार दिया

NBC न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप पर हमला करने का आरोप जिस Mark Violets पर लगाया गया है, वह झूठ है। एक्स, टेलीग्राम और ऑनलाइन मीडिया में एक पोस्ट करके Mark Violets को लेकर जो दावा गया किया गया है, वह बटलर पुलिस विभाग की ओर से किया गया था। पोस्ट में धूप का चश्मा और काली टोपी पहने एक व्यक्ति की तस्वीर शामिल थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि यह हमले से पहले यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो का स्क्रीनशॉट था, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया था कि जस्टिस इज कमिंग।

गलत सूचना फैलाने के लिए मशहूर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स वाले एक यूट्यूबर ने वीडियो पोस्ट किया और बाद में बिना स्पष्टीकरण के इसे हटा भी दिया। टेलीग्राम पर रूसी मीडिया, MAGA और प्राउड बॉय चैनलों ने भी इस वीडियो को चलाया, लेकिन दावा किया गया है कि पोस्ट में जिस शख्स का जिक्र किया गया है, वह Mark Violets इटली का YouTuber है, जो फुटबॉल के बारे में ब्लॉग करता है।

Mark Violets ने शनिवार रात को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने गोलीबारी में शामिल होने से इनकार किया और कहा कि वह अतीत में स्टॉकर्स कहे जाने वाले यूट्यूबर्स की धोखाधड़ी का शिकार हुए है। वह लीगल एक्शन लेंगे और एक पुलिस केस दर्ज कराएंगे।

यह भी देखें:पोर्न स्टार के साथ शारीरिक संबंध, एक करोड़ रिश्वत…क्या है वो केस, जिसमें दोषी ट्रंप जाएंगे ‘जेल’

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Jul 14, 2024 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें