---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप की ‘बीमारी’ पर बड़ा दावा, एक और तस्वीर आई सामने, क्या बोलीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव?

Donald Trump Health Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों और पैरों में सूजन की चर्चा फिर होने लगी है, जिस पर एक बार फिर व्हाइट हाउस से बड़ा दावा किया गया है। राष्ट्रपति की हेल्थ पर अपडेट देते हुए प्रेस सचिव लेविट ने एक बयान जारी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 24, 2025 09:01
Donald Trump | US President | Health Update
अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथों-पैरों में काफी समय से सूजन देखी जा रही है।

Donald Trump Health Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों और पैरों में आई सूजन फिर सुर्खियों में है। अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप की इस बीमार पर चर्चा छिड़ी है, इसलिए व्हाइट हाउस की ओर से एक दावा किया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बयान जारी किया है कि दिन-रात लोगों से हाथ मिलाते-मिलाते राष्ट्रपति ट्रंप की हथेलियों की बैकसाइड में सूजन आ गई है, लेकिन उनक हेल्थ बिल्कुल ठीक है।

व्हाइट हाउस ने यह बयान दिया

बता दें कि वाशिंगटन DC में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया ब्रीफिंग दी, जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की बीमारी ज्यादा गंभीर नहीं है। उनके सभी मेडिकल टेस्ट हो चुके हैं। डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (धमनी रोग) नहीं है, लेकिन बीमारी नसों को लेकर है, जो जल्दी ही ठीक हो जाएगी। राष्ट्रपति ट्रंप की हेल्थ को लेकर कोई कन्फ्यूजन न हो, इसलिए व्हाइट हाउस ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। बस सूजन है, कोई दर्द या अन्य तकलीफ नहीं है, वे बिल्कुल स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारत में अमेरिका के नए एंबेसडर सर्जियो गोर? जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने किया नियुक्त, क्या बोले राजदूत

---विज्ञापन---

जुलाई 2025 में शुरू हुई थी चर्चा

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रॉनिक वेन्स इन्सफिशिएंसी (CVI) नामक बीमारी से ग्रसित हैं। उनके हाथों, पैरों और टांगों में सूजन है। जुलाई 2025 में उनकी बीमारी की चर्चा शुरू हुई थी, जब 2 तस्वीरें सामने आई थीं। राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों में पीछे की साइड और पैरों के निचले हिस्से में सूजन दिखी, जिसकी जांच में नसों की बीमारी CVI डिटेक्ट हुई। बीमारी का कारण बार-बार लोगों से हाथ मिलान और एस्पिरिन का रेगुलर सेवन बताया गया। दिल को ठीक रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप एस्पिरिन लेते हैं, इस वजह से उनकी स्किन भी चेंज हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं लिंडसे ग्राहम? जो ट्रंप की मदद करने आधी रात को भी रहते हैं मौजूद, भारत को दे चुके हैं धमकी

क्या है क्रॉनिक वेन्स इन्सफिशिएंसी?

क्रॉनिक वेन्स इन्सफिशिएंसी नसों से संबंधित बीमारी है, जिसमें पैरों की नसों में खून का ठीक तरह से प्रवाह नहीं हो पाता और वह दिल तक नहीं पहुंचता, जिससे पैरों में खून जमा हो जाता है। इस वजह से सूजन आ जाती है। कभी-कभी दर्द हो सकता है और स्किन भी बदल सकती है। 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में यह बीमारी पाई जाती है या उन लोगों को होती है, जो लंबे समय तक खड़े रहते हैं या जिनका वजन बहुत ज्यादा होता है।

वहीं यह बीमारी इलाज से ठीक हो सकती है। कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स, रेगुलर एक्सरसाइज, हाथों और पैरों को ऊंची जगह पर रखना और वेट कंट्रोल करना जैसे तरीके अपनाकर बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। स्क्लेरोथेरेपी या सर्जरी भी कराई जा सकती है। राष्ट्रपति ट्रंप इनमें से कौन-सा तरीका अपना रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के मेडिकल एक्सपर्ट शॉन बारबेला उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं।

First published on: Aug 24, 2025 08:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.