Donald Trump India economy dead: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ डील पर बात नहीं बन पाने के कारण काफी गुस्से में हैं। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत हमारा मित्र हैं लेकिन उनका टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा है। ऐसे में उन पर टैरिफ लगाना जरूरी है।
भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा है
इस दौरान ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है? मुझे तो यह फर्क पड़ता है कि वे दोनों देश मिलकर अपनी इकोनॉमी को खत्म करना चाहते हैं। हमने भारत के साथ बहुत ही कम व्यापार किया है। उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा है। ऐसे में रूस और अमेरिका भी कोई व्यापार नहीं करते हैं। ऐसे में इसे ऐसे ही रहने देते हैं। रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं उनको अपनी बातों पर ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ेंः ईरानी तेल खरीद पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, लिस्ट में शामिल ये नाम
ट्रंप ने यह बयान 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कुछ ही घंटों बाद दिया है। ट्रंप ने मास्को पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका और रूस मिलकर कोई व्यापार नहीं करते हैं और ऐसा ही रहना चाहिए। बता दें कि ट्रंप ने यह पोस्ट करते समय मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा।
ट्रंप टैरिफ पर सरकार ने क्या कहा?
बता दें कि भारत ने भी ट्रंप के टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत ने कहा कि किसानों, उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाए जाएंगे। हालांकि सरकार का बयान इस समय पर भी नपा तुला नजर आया। सरकार ने कहा कि इंडिया और यूएस बीते कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक लाभ पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रहे हैं। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘हो सकता है पाकिस्तान भारत को तेल बेचे’, इंडिया पर 25 फीसदी टैरिफ के बाद ट्रंप का ऐलान