---विज्ञापन---

दुनिया

33 वर्षीय डाक्टर की करतूत, फ्लाइट में 14 साल की लड़की के सामने करने लगा अश्लील हरकत

Dr. Sudipta Mohanty Arrested: भारतीय-अमेरिकी डा. सुदीप्ता मोहंती पर फ्लाइट में सफर करने के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। आरोप है कि फ्लाइट में मैसाचुसेट्स के डॉक्टर होनोलूलू से बोस्टन की 10 घंटे की उड़ान में 14 वर्षीय लड़की के बगल वाली सीट पर हस्तमैथुन कर रहे थे। लड़की शिकायत पर फेडरल […]

Author Edited By : jp Yadav Updated: Aug 12, 2023 08:47
Dr. Sudipta Mohanty Arrested
Dr. Sudipta Mohanty Arrested

Dr. Sudipta Mohanty Arrested: भारतीय-अमेरिकी डा. सुदीप्ता मोहंती पर फ्लाइट में सफर करने के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। आरोप है कि फ्लाइट में मैसाचुसेट्स के डॉक्टर होनोलूलू से बोस्टन की 10 घंटे की उड़ान में 14 वर्षीय लड़की के बगल वाली सीट पर हस्तमैथुन कर रहे थे। लड़की शिकायत पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने 33 वर्षीय डा. सुदीप्ता मोहंती को गिरफ्तार कर लिया है। संघीय अदालत में पेशी के बाद डॉ. सुदीप्ता मोहंती को रिहा भी कर दिया गया। हैरत की बात यह है कि पूछताछ में उन्होंने इस तरह की हरकत से ही इनकार कर दिया है।

पूरा मामला मई, 2022 का है, जब डाक्टर होनोलुलु से बॉस्टन की हवाई यात्रा कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय अमेरिकी डॉक्टर डॉ. सुदिप्ता मोहन्ती को एफबीआइ ने अब जाकर गिरफ्तार किया है। चार्जिंग दस्तावेज़ों के अनुसार, मोहंती एक इंटरनल मेडिसीन एंड प्राइमरी देखभाल के डॉक्टर हैं और बॉस्टन में प्रैक्टिस करते हैं।

---विज्ञापन---

7 फीट वाले ‘अजीब जीव’ को देखकर डरे यहां के लोग, कहीं ये एलियंस तो नहीं !

27 मई, 2022 को मोहंती एक महिला साथी के साथ होनोलुलु से बॉस्टन जा रही हवाईयन एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार थे। अपने दादा-दादी के साथ यात्रा कर रही एक 14 वर्षीय नाबालिग के सामने वाली सीट पर सुदीप्ता बैठे थे और इसी दौरान उन्होंने अश्लील हरकतें की। वहीं, दोषी साबित होने पर डॉ. सुदीप्ता मोहंती को 90 दिनों की जेल और उसके बाद एक साल की निगरानी में रिहाई और 5,000 डॉलर तक के जुर्माने की सजा दी जा सकती है। वहीं, अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक, जब आरोपों के बाबत सवाल किया गया तो मोहंती ने जवाब दिया- ‘मुझे इसकी कोई याद नहीं है।’

रेंट पर रहते हैं और बनवाना चाहते हैं पासपोर्ट तो जान लें जरूरी बात, वरना फार्म हो सकता है रिजेक्ट

---विज्ञापन---
नाबालिग लड़की का आरोप है कि फ्लाइट के उड़ान भरने के करीब 5 घंटे बाद सुदीप्ता मोहंती ने खुद को कंबल से ढक लिया और उसे अपनी गर्दन तक खींच लिया। इस समय उसने उसके पैर को ऊपर-नीचे उछलते हुए देखा। इसके तुरंत बाद कंबल खिसक गया और मोहंती के पैंट की ज़िप खुल गई। लड़की की मानें तो इसके फौरन बाद वह किसी दूसरी सीट पर चली गई। लड़की के मुताबिक, इस दौरान डाक्टर के कंधे पर एक महिला साथी सिर रखकर सोई हुई थी।

 

 

First published on: Aug 12, 2023 08:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.