नई दिल्ली: नीदरलैंड के पास नॉर्थ सी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार्गो शिप में आग लग गई है। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इसने पूरे शिप को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई। जबकि 23 कर्मचारियों को किसी तरह हेलिकॉप्टर और नावों द्वारा सुरक्षित बाहर निकला जा सका है। इनमें से सात क्रू मेंबर जान बचाने के लिए समुद्र में ही कूद गया। जिन्हें बाद में नाव से सुरक्षित रेसक्यू किया गया।
नीदरलैंड की नौसेना के मुताबिक नावे की ‘फ्रीमैंटल हाईवे’ नामक 650-फुट लंबे शिप में करीब 3,000 कार को ले जाया जा रहा था, तभी नॉर्दर्न आइलैंड ऑफ अमलैंड से करीब 17 मील की दूरी पर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
यह भी पढ़ें: August Vrat Tyohar List: अगस्त माह में आएंगे ये व्रत-त्यौहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
जहाज में सवार लोगों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि रोटरडैम अग्निशमन के कर्मचारियों को बुलाना पड़ा लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि हेलिकॉप्टर के जरिए भी अग्निशमन कर्मचारी जहाज पर उतरने में नाकाम रहे।
जहाज से सभी लोगों के सुरक्षित निकाल गया है और जहाज अभी भी अंदर से जल रहा है। नीदरलैंड नौसेना के मुताबिक जहाज झुक रहा है और इसके डूबने की आशंका और बढ़ गई है। फिलहाल जहाज को नीदरलैंड के लावरसोग बंदरगाह लाया जा रहा है।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें