---विज्ञापन---

Bulgaria: बुल्गारिया में बच्चे समेत 18 प्रवासी मृत मिले, लावारिस ट्रक में पड़ी थी लाशें

Bulgaria:  बुल्गारिया में एक लावारिस ट्रक में बच्चों समेत 18 लोगों की लाश मिली है। बल्गेरियाई समाचार पत्र ट्रूड ने बताया कि लोकोरस्को के सोफिया गांव में लावारिस ट्रक से लाशों की बरामदगी की गई। मृतकों में सिर्फ एक बच्चा शामिल है। बुल्गारिया के गृह मंत्रालय के मुताबिक कुल मिलाकर करीब 40 लोग उस जगह […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 20, 2023 11:21
Share :
Bulgaria, Abandoned truck, 18 people found dead, child died, 18 migrants, Sofia

Bulgaria:  बुल्गारिया में एक लावारिस ट्रक में बच्चों समेत 18 लोगों की लाश मिली है। बल्गेरियाई समाचार पत्र ट्रूड ने बताया कि लोकोरस्को के सोफिया गांव में लावारिस ट्रक से लाशों की बरामदगी की गई। मृतकों में सिर्फ एक बच्चा शामिल है।

बुल्गारिया के गृह मंत्रालय के मुताबिक कुल मिलाकर करीब 40 लोग उस जगह पर छिपे हुए थे जिनमें से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और बचे लोगों को इलाज के लिए पिरोगोव, सेंट अन्ना और वीएमए अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सीरिया पर इजरायल का मिसाइल अटैक, रिहाइशी इलाके को बनाया निशाना, 15 की मौत

ट्रक के जरिए 40 अवैध प्रवासियों को ले जाया जा रहा था

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक अवैध प्रवासियों को ले जा रहा था। ट्रक में कुल लगभग 40 लोग सवार थे, जो लकड़ियों के नीचे एक छिपे हुए स्थान पर छिपे हुए थे।

---विज्ञापन---

आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से अब तक 18 की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, फरार ट्रक ड्राइवर की पहचान के लिए जांच पड़ताल जारी है।

Belgurian TV bTV के अनुसार, ट्रक में मरने वाले 18 प्रवासियों में से एक बच्चा भी है। पांच अन्य बच्चे घायल हो गए जिन्हें जांच और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बल्गेरियाई समाचार पत्र ट्रूड ने बताया कि प्रवासियों में कोई महिला नहीं है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 18, 2023 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें