Sanjay Raut Slams BJP And PM Modi: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहली बार लोकसभा को संबोधित किया। मौका था राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का। विपक्ष और पक्ष के सभी सांसदों के बाद राहुल गांधी ने अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व पर पीएम मोदी को जमकर घेरा। उनके इसी बयान का बचाव करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी भी हिंदू के खिलाफ कोई वक्तव्य नहीं दिया है। ये जो अपने आप को हिंदू समझते हैं जो संसद में बैठे थे वे अपने कान खोलकर सुन ले हिंदू का मतलब बीजेपी नहीं, हिंदू का मतलब पीएम मोदी नहीं है।
ये लोग हमेशा हमारी आलोचना करते थे महाराष्ट्र में कि हमने बीजेपी को छोड़ किया लेकिन ऐसा नहीं है हमनें बीजेपी को छोड़ा है हिंदुत्व को नहीं। बीजेपी के हिंदुत्व को हम हिंदुत्व नहीं मानते। बीजेपी नफरत फैलाने को ही वास्तविक हिंदुत्व मानती है। बता दें कि सोमवार 02 जुलाई को राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू डर नहीं फैला सकता। बीजेपी डर फैला रही है। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या से शुरू करता हूं। जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे-घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं। Video में देखें उन्होंने क्या कहा?