TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

Video: Israel की बढ़ी टेंशन ? Iran के साथ आया चीन!

Iran Israel war: सऊदी और ईरान के अधिकारियों ने बैठक कर बीजिंग एग्रीमेंट को पूरी तरह अपनाने पर जोर दिया।

Iran Israel war: सऊदी अरब और ईरान के साथ मिलकर चीन एक बड़े मिशन पर काम कर रहा है। दरअसल, मार्च 2023 में चीन की मध्यस्थता में दोनों देशों ने 2016 से खत्म हुए अपने राजनयिक रिश्तों को बहाल किया था। उस समय इस समझौता (बीजिंग एग्रीमेंट) हुआ था, जिसके तहत दोनों देशों ने आपसी कारोबार, साझेदारी और सहयोग करने का वादा किया था। इसी समझौते के मद्देनजर अभी हाल ही में दोनों देश रियाद में मिले थे। इस बैठक से इजरायल और अमेरिका की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें ये बैठक सऊदी के उप विदेश मंत्री वलीद बिन अब्दुलकरीम एल्खेरीजी की अध्यक्षता में की गई है। बैठक में चीन के उप विदेश मंत्री डेंग ली और ईरान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची भी मौजूद थे।


Topics:

---विज्ञापन---