Manthan 2025: नोएडा स्थित ISOMES के सभागार में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंथन 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि जब आप सरकार में आए तो आपने भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस और बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की? इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि जब मैं दूसरी बार सीएम बना तो पीएम नरेंद्र मोदी ने एंटी करप्शन ब्रांच दिल्ली सरकार से छीन ली। उन्होंने कहा कि मुझे आप केवल एक महीने के लिए एंटी करप्शन ब्रांच दे दीजिए, मैं सारे इलेक्टोरल बॉन्ड और बीजेपी, कांग्रेस के भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने सभी वादे याद रखता हूं। मेरे तीन वादे दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाना, हर घर नल से 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाना और यमुना को साफ करना पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि पहले कोरोना और फिर आप नेताओं को जेल में डालने से करीब 2 साल बेकार हो गए। लेकिन अब अगले पांच सालों में दिल्ली में यमुना साफ होगी, सड़कें चमक जाएंगी और राजेंद्र नगर के पांडव नगर में तो 24 घंटे पानी होने का पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत भी हो चुकी है, जिसे आगे पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा।